खेल

Rahul Dravid Son Samit Playing Under-19 Cooch Behar Trophy 2023-24 From Karnataka And Scored 98 Runs Against Jammu And Kashmir

Samit Dravid In Cooch Behar Trophy 2023-24: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ अपने शानदार खेल के लिए दुनियाभर में जाने जाते थे. अब उनका बेटा समित क्रिकेट के मैदान पर पिता के नक्शे कदम पर चलता हुआ दिख रहा है. समित इन दिनों बीसीसीआई की ओर से आयोजित अंडर-19 कूच बेहार ट्रॉफी खेल रहे हैं. समित टूर्नामेंट में कर्नाटक टीम का हिस्सा हैं. टूर्नामेंट में जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में समित ने 98 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया. 

जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में समित ने 159 गेंदों में 98 रन स्कोर किए, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. हालांकि समित शतक से चूक गए. मुकाबला जम्मू कश्मीर के होस्टल ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें कर्नाटक ने बेहद ही शानदार जीत दर्ज की. 

मेज़बान जम्मू एंड कश्मीर ने एक पारी और 130 रनों से मुकाबला गंवाया. मैच में पहले बैटिंग करते हुए जम्मू एंड कश्मीर की टीम 170 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद पहली पारी में बैटिंग के उतरी कर्नाटक की टीम ने 5 विकेट पर 480 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. फिर दूसरी पारी के लिए उतरी जम्मू एंड कश्मीर 130 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इस तरह कर्नाटक ने सिर्फ एक पारी खेल जम्मू एंड कश्मीर को एक पारी और 130 रनों से हराया. 

समित की बैटिंग की वायरल हुई वीडियो

सोशल मीडिया पर समित की बैटिंग की वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें वो कुछ बेहद ही खूबसूरत शॉट्स खेलते हुए दिख रहे हैं. बैटिंग में समित का अंदाज़ काफी क्लासिक और सूझबूझ वाला दिख रहा है. वीडियो में समित एकदम शांत अंदाज़ में बैटिंग कर रहे हैं. 

 

ये भी पढे़…

IPL 2024 Auction: सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बनने के बाद समीर रिज़वी ने कहा- ‘हर किसी को CSK के लिए…’

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button