खेल

World Giants Beat India Maharajas By 2 Runs Qatar Doha Gautam Gambhir Brett Lee World Giants Vs India Maharajas Match Highlights

World Giants vs India Maharajas Match Highlights: कतर के दोहा में खेली जा रही 2023 लीजेंड्स लीग के दूसरे मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने इंडिया महाराजा को दो रनों से हरा दिया. सांसें रोक देने वाले इस मैच में आरोन फिंच की अगुवाई वाली वर्ल्ड जायंट्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाए थे. 19 ओवर तक ऐसा लग रहा था कि इंडिया महाराजा की टीम आसानी से यह मैच जीत लेगी, लेकिन ब्रेट ली ने अंतिम ओवर में 8 रन बचाकर अपनी टीम को हारी हुई बाज़ी जिता दी. 

इंडिया महाराजा के लिए कप्तान गौतम गंभीर ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. गंभीर ने सिर्फ 42 गेंदों में 68 रनों की बेहद उपयोगी पारी खेली, लेकिन अन्य किसी भी बल्लेबाज़ ने उनका साथ नहीं दिया. 

आखिरी 12 बॉल पर चाहिए थे 21 रन, कैफ ने दिलाई जीत

एक समय ऐसा लग रहा था कि इंडिया महाराजा की टीम आसानी से 167 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लेगी, लेकिन फिर नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए और आखिरी 12 बॉल पर 21 रन रह गए. इस दौरान मुरली विजय 11, सुरेश रैना 19 और यूसुफ पठान 07 रन बनाकर आउट हुए. 

12 गेंदों में जब 21 रन चाहिए थे तो कैफ ने पहले दो गेंद पर लगातार दो-दो रन दौड़कर लिए और फिर छक्का लगा दिया. इस ओवर में कुल 13 रन आ गए और लास्ट ओवर में सिर्फ आठ रन बचे. जब आखिरी ओवर में आठ रन रह गए तो ऐसा लगा कि फिर इंडिया आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लेगी. 

आखिरी ओवर ब्रेट ली फेंकने आए और उन्होंने कमाल कर दिया. ली ने सिर्फ पांच रन दिए और सेट बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ को आउट किया. हालांकि, मैच का टर्निंग प्वाइंट स्टुअर्ट बिन्नी का विकेट रहा. दरअसल, रिकॉर्डो पॉवेल ने बिन्नी का हवा में छलांग लगाकर अद्भुत कैच पकड़ा.

इससे पहले वर्ल्ड जांयट्स के लिए कप्तान आरोन फिंच और शेन वॉटसन ने अर्धशतक लगाए. फिंच ने 31 गेंदों में 53 और वॉटसन ने 32 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. हालांकि, अंत में जायंट्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और जो स्कोर आसानी से 190 तक जा रहा था, वो 166 रन पर रुक गया. गेंदबाजी में उनके लिए रिकॉर्डो पॉवेल ने दो विकेट चटकाए. वहीं ब्रेट ली, टीनो बेस्ट और क्रिस्टोफर म्पाफयो को एक-एक विकेट मिला. 

यह भी पढ़ें-

LLC 2023: भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे आरोन फिंच, पिछले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button