मनोरंजन

Raja Kumari american rapper is a devotee of lord shiva reveals what drew her to spirituality keeps fast

Raja Kumari On Her Spritual Journey: अमेरिकी सिंगर राजा कुमारी का फिल्म ‘जवान’ का टाइटल ट्रैक काफी पॉपुलर हुआ था. अब उनका एल्बम ‘काशी टू कैलाश’ हाल ही में रिलीज हुआ है. सिंगर ने इसे भगवान शिव से इंस्पायप एक पर्सनल और स्परीचुअल प्रोजेक्ट बताया है. राजा कुमारी खुलासा किया कि भोलेनाथ ही उन्हें आध्यात्मिकता की तरफ लेकर आए. उन्होंने अपनी स्परीचुअल जर्नी को लेकर बात की और बताया कि वो 16 सोमवार का व्रत रखती हैं.

राजा कुमारी ने अपने एल्बम ‘काशी टू कैलाश’ को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘ये एल्बम मेरे लिए बेहद खास है, जिसे बनाने के लिए मुझे बुलाया गया था. हालांकि, दो साल पहले मेरा सफर कैंसिल हो गया और मैं जिंदगी में स्परीचुअलिटी की ओर मुड़ गई. इसके बाद मैं केदारनाथ मंदिर जाने लगी. जब मैं भगवान शिव के सामने खड़ी हुई, तो मैंने पूछा कि मुझे आगे क्या करना चाहिए और उनका जवाब क्लियर था- डेडीकेशन. तब से ही मुझे एहसास हो गया था कि यह पहला प्रोजेक्ट है जिसे मुझे बनाना है.’


राजा कुमारी को पसंद है शिव तांडव  
राजा कुमारी ने आगे बताया, ‘शिव तांडव हमेशा से एक ऐसा नृत्य रहा है, जिसे मैं बचपन से पसंद करती थी. शिव की तरह कपड़े पहनना और नृत्य करना हमेशा से मेरे जिंदगी का हिस्सा रहा है. मैंने अपने बचपन में मिले ट्रेनिंग और बचपन की रचनाओं को भी इस एल्बम में शामिल किया है.’ राजा कुमारी ने इस एल्बम में संस्कृत छंदों का सही उच्चारण भी सुनिश्चित किया. उन्होंने इस बारे में कहा-‘ शब्दों को सही ढंग से बोलते हैं, तो एक अलग एनर्जी होती है.’

16 सोमवार का व्रत रखती हैं राजा कुमारी
राजा कुमारी ने ये भी बताया कि महाशिवरात्रि उनके लिए काफी खास है. उन्होंने कहा, ‘मैं महाशिवरात्रि पर ध्यान लगाती हूं और मुझे उससे बहुत एनर्जी मिलती है. मैं शिव और पार्वती की प्रेम कहानी से इंस्पायरड हूं, जिसने मुझे 16 सोमवार व्रत रखने के लिए इंस्पायर किया. मैं चाहती हूं कि ये एल्बम लोगों के उत्सव का हिस्सा बने.’

ये भी पढ़ें: कभी शौहर को किया किस, कभी खूब लगाए ठुमके, अरशद वारसी संग काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया निकाह



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button