भारत

Rajasthan Assembly Elections 2023 Latest Opinion Poll For Rajasthan BJP Can Get Majorities In Election 2023 Congress

Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक और बड़ा ओपिनियन पोल सामने आया है. इंडिया टीवी और सीएनएक्स की ओर से कराए गए इस ओपिनियन पोल में दावा किया गया है कि प्रदेश में बीजेपी की वापसी हो सकती है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होगा. सीटों के बीच ज्यादा गैप नहीं रहेगा.

इस ओपिनियन पोल के मुताबिक, यहां भारतीय जनता पार्टी को सीथे वॉकओवर मिलने वाला नहीं है. कांग्रेस उसे कड़ी टक्कर देगी. इस ओपिनियन पोल में बीजेपी के खाते में 125 सीटों के आने का दावा किया गया है. जबकि कांग्रेस को 72 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं अन्य के हिस्से में तीन सीटें आ सकती हैं.

जयपुर-धौलपुर में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

अगर यहां के दो प्रमुख इलाकों की बात करें तो वहां कांग्रेस को नुकसान और भारतीय जनता पार्टी को बड़ा फायदा पहुंचता दिख रहा है. जयपुर-धौलपुर में विधानसभा की कुल 48 सीटें आती हैं. इनमें से 28 पर बीजेपी जीत दर्ज करती दिख रही है, जबकि कांग्रेस 19 पर जीत सकती है और बची हुई एक सीट अन्य को मिलने की उम्मीद है. वहीं, टोंक-कोटा की बात करें तो सचिन पायलट के गढ़ में मुकाबला थोड़ा टाइट नजर आ रहा है. यहां 24 सीटों में से 13 पर बीजेपी जीतती दिख रही है, तो 11 पर कांग्रेस.

ये हो सकती है बीजेपी की वापसी की वजह

ओपिनियन पोल में यह भी सामने आया है कि बीजेपी की जीत में जाति फैक्टर का अहम रोल होने वाला है. यहां की अगड़ी जाति जिसमें राजपूत अहम हैं. अगड़ी जाति की बात करें तो ओपिनियन पोल कहता है कि 73 प्रतिशत अगड़ी जाति का वोट इस बार बीजेपी को मिल सकता है, जबकि 15 प्रतिशत अगड़ी वोट कांग्रेस को मिलने की उम्मीद है. वहीं अन्य को 12 प्रतिशत वोट मिल सकता है. पिछली बार राजपूत वोट बीजेपी से नाराज था. 

ये भी पढ़ें

Election 2023: कितनी संपत्ति के मालिक हैं भूपेश बघेल और कमलनाथ? हलफनामे से खुलासा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button