Rajasthan Junaid Nasir Death Controversy Police Raid Beaten Accused Pregnant Wife Newborn Dies

Rajasthan Junaid Nasir Death Controversy: जुनैद-नसीर हत्याकांड मामले में जांच कर रही राजस्थान पुलिस पर आरोप लगा है. जहां दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के मामले में नामजद आरोपी श्रीकांत पंडित की तलाश में पुलिस आरोपी के घर पहुंची. आरोप है कि इस दौरान श्रीकांत की गर्भवती पत्नी के साथ धक्का- मुक्की और मारपीट की गई. इस कारण आरोपी श्रीकांत की पत्नी के गर्भ में पल रहे 9 महीने के बच्चे की मौत हो गई. इस मामले में पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
श्रीकांत की मां ने शनिवार (18 फरवरी) को नगीना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. श्रीकांत की मां ने बताया कि 17 फरवरी को सुबह तड़के 4 बजे 30 से 40 लोग जिनमें कुछ राजस्थान पुलिस की वर्दी में थे और कुछ सिविल ड्रेस में गाड़ियों में आए और आते ही घर के अंदर दाखिल हो गए. इसके बाद सभी लोगों ने श्रीकांत के बारे में पूछताछ की. जब श्रीकांत नहीं मिला तो उन्होंने परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज की और बेरहमी से पिटाई करने लगे.
परिजनों ने पुलिस पर लगाए ये आरोप
श्रीकांत की पत्नी कमलेश की हालत खराब होने पर उसे आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान नौ महीने के लड़के के शव को परिजनों को सौंप दिया. पीड़ित महिला अब भी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस श्रीकांत के भाई विष्णु और राहुल को घर से कहां लेकर गई है, इस बारे में उन्हें कोई खबर नहीं है. परिजनों ने कहा कि वह रात में यह भी नहीं पहचान पाए कि पुलिसवालों के नाम क्या है.
परिजनों ने नगीना पुलिस से कि ये मांग
उक्त मामले में परिजनों ने नगीना पुलिस से मांग की है कि श्रीकांत इस मामले में निर्दोष है, उसे जानबूझकर फंसाया गया है. इस मामले में जिन पुलिस वालों ने परिवार के साथ मारपीट की है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए. क्योंकि उन्होंने जन्म लेने से पहले ही पुलिस की बेरहम हरकत के कारण एक मासूम को खो दिया है. उनके दो निर्दोष लड़कों को भी सुरक्षित घर पहुंचाया जाए.
ये भी पढ़ें: Delivery Boy की शर्मनाक हरकत, महिलाओं का नंबर सेव कर भेजता था अश्लील वीडियो, जानें पूरा मामला