Rajasthan Politcal CM Ashok Gehlot Sachin Pilot Fight Gehlot Corona Virus Video Viral

Sachin Pilot-Ashok Gehlot Fight: राजस्थान में अशोक गहलोत और उनके धुर विरोधी सचिन पायलट के बीच सियासी घमासान जारी है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कथित तौर पर कह रहे हैं कि महामारी के बाद पार्टी में ‘बड़ा कोरोना’ आ गया है. ऐसा माना जा रहा है कि गहलोत ने कथित तौर पर सचिन पायलट की तुलना कोरोना वायरस से की है.
ये वीडियो गहलोत की बुधवार को कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक का है. गहलोत ने बैठक के दौरान एक प्रतिभागी को जवाब देते हुए बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘‘मैंने मिलना शुरू किया है. पहले कोरोना आया…हमारी पार्टी में भी एक बड़ा कोरोना घुस गया. उपचुनाव या राज्यसभा चुनाव के बावजूद सरकार कर्मचारियों के सहयोग से बेहतरीन योजनाएं लाई है.”
जवाब के रूप में देखा जा रहा
गहलोत की टिप्पणी को पायलट के अपनी सरकार पर बार-बार हमले के जवाब के रूप में देखा जा रहा है. विभिन्न जिलों में सोमवार से अपनी दैनिक जनसभाओं में पायलट पेपर लीक, पार्टी कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने और सेवानिवृत्त नौकरशाहों की राजनीतिक नियुक्तियों के मुद्दों पर राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं. दिसंबर 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही गहलोत और पायलट के बीच सत्ता को लेकर खींचतान चल रही है.
राजस्थान में अलग ही खेल चल रहा है!
पहले कोरोना आ गया फिर एक बड़ा कोरोना और आ गया हमारी पार्टी के अंदर…. – अशोक गहलोत (CM राजस्थान)
(यह बड़ा कोरोना कांग्रेस पार्टी में कौन ??) pic.twitter.com/Kkzl3ODNmH
— Sachin (@Sachin54620442) January 19, 2023
पायलट हाल ही में झुंझुनूं में हमला करते दिखे
कांग्रेस नेता और टोंक विधायक सचिन पायलट इन दिनों राजस्थान की यात्रा पर हैं. नागौर और हनुमानगढ़ जिलों में किसान सम्मेलन और जनसभाएं करने के बाद बुधवार को झुंझुनूं पहुंचे. उदयपुरवाटी के गुढ़ा गांव में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था. गुढ़ा गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का पैतृक गांव है. सभा के दौरान लोगों ने इंटरनेट बंद करने का आरोप लगाया. पायलट समर्थकों ने सोशल मीडिया पर सरकार को टारगेट करना शुरू कर दिया. देखते-देखते इंटरनेट बंद के आरोपों की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई.
ये भी पढ़ें