खेल

Rajasthan Royals Matches Date Time IPL 2025 RR Rajasthan royals Team Full Schedule

IPL 2025 RR Full Schedule: दुनियाभर के सभी फैंस को जिस चीज का इंतजार था वो रविवार को हो गया. आईपीएल के 18वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स सीजन का आगाज करेगी. जहां पर उनका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. दोनों के बीच मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा. वहीं राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को उस टीम से खेलेगी जिसने उन्हें आईपीएल 2024 के क्वालीफायर 2 में हराया था.

राजस्थान रॉयल्स अपने पहले मैच में 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में राजस्थान को क्वालीफायर 2 में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा, जहां राजस्थान क्वालीफायर 2 में मिली हार का बदला लेने उतरेगी. राजस्थान दो मुकाबले अपने दूसरे नए होम ग्राउंड गुवाहटी में खेलेगी. वहीं बाकी बचे 5 होम मैच जयपुर में खेलते हुए दिखेगी. राजस्थान का पहला होम गेम 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुवाहटी में होगा. वहीं राजस्थान जयपुर में होम गेम खेलने के लिए 13 अप्रैल को लौटेगी. जहां उनका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा. राजस्थान अपना आखिरी लीग मैच 16 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी.

राजस्थान रॉयल्स का फुल शेड्यूल

23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से हैदराबाद में

26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स से गुवाहटी में

30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से गुवाहटी में

5 अप्रैल को पंजाब किंग्स से मुल्लनपुर में

9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से अहमदाबाद में 

13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जयपुर में

16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से दिल्ली में

19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से जयपुर में

24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से बेंगलुरु में

28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से जयपुर में

1 मई को मुंबई इंडियंस से जयपुर में

4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से कोलकाता में

12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से चेन्नई में

16 मई को पंजाब किंग्स से जयपुर में

संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान का शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में एक बार फिर संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संभालेंगे. सैमसन की कप्तानी में अब तक राजस्थान 1 फाइनल खेल चुकी है. जहां उन्हें गुजरात के हाथों आईपीएल 2022 में हार मिली थी. वहीं पिछले साल राजस्थान ने क्वालीफायर 2 तक का सफर तय किया था. फैंस को उम्मीद होगी कि सैमसन राजस्थान को इस साल खिताब जीताकर 17 साल की आईपीएल ट्रॉफी का सूखा खत्म करेंगे.

यह भी पढ़ें- gujarat giants needs 144 runs to win against up warriorz deepti sharma priya mishra up vs gg wpl 2025 | WPL 2025: शुरू में लड़खड़ाई यूपी, फिर कप्तान दीप्ति शर्मा ने संभाला; गुजरात की घातक गेंदबाजी ने 143 पर रोका

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button