खेल

Rajat Patidar And Sarfaraz Khan May Replace Virat Kohli For First Two Test Against England IND Vs ENG

Virat Kohli’s Replacement: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से खेली जानी वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. कोहली ने निजी कारणों के चलते दो टेस्ट से अपना नाम वापस लिया है, जिसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार (22 जनवरी) को दी. बीसीसीआई ने ये भी बताया कि जल्द ही कोहली के रिप्लेसमेंट का एलान किया जाएगा. तो अब सवाल ये कि आखिर कौन कोहली को रिप्लेस करेगा? आइए जानते हैं किन दो नामों पर चर्चा है. 

न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ के मुताबिक या तो रजत पाटीदार या सरफराज़ खान को शुरुआती दो टेस्ट के लिए विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. पाटीदार रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का हिस्सा हैं और वो आईपीएल में विराट कोहली के साथ खेलेते हैं. रजत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मध्य प्रदेश को रिप्रजेंट करते हैं. 

वहीं सरफराज़ खान घरेलू क्रिकेट के स्टार हैं और वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते बीते कुछ वक़्त से उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाए जाने की मांग उठ रही है. सरफराज़ मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. ऐसे में सरफराज़ के लिए ये सुनहरा मौका हो सकता है.

अब  तक ऐसा रहा सरफराज़ और रजत का फर्स्ट क्लास करियर 

सरफराज़ खान: मुंबई के लिए खेलने वाले स्टार बैटर ने अब  तक 44 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 65 पारियों में उन्होंने 68.20 की  औसत से 3751 रन बना लिए हैं. इस दौरान 26 वर्षीय सफराज़ के बल्ले से 13 शतक और 11 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 301* रनों का रहा. 

रजत पाटीदार: मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले 30 वर्षीय रजत पाटीदार अब तक 55 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिनकी 93 में बैटिंग करते हुए उन्होंने 45.97 की औसत से 4000 रन बना लिए हैं. इस बीच पाटीदार ने 12 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 196 रनों का रहा है.  

 

ये भी पढ़ें…

Watch: ’10-15 सेकेंड में आएगा फिर सिर पर…’, शोएब अख्तर के रनअप पर वीरेन्द्र सहवाग का मजेदार कमेंट हुआ वायरल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button