खेल

rajat patidar led royal challengers bengaluru can win ipl 2025 and end the wait of rcb fans says irfan pathan

Irfan Pathan for RCB Team 2025: रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के 18वें संस्करण की शानदार शुरुआत की है. टीम ने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया है. इस मुकाबले के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है, जिसे सुनकर आरसीबी फैंस खुश हो जाएंगे. उन्होंने आरसीबी कप्तानी की भी तारीफ करते हुए उन्हें निडर बताया.

इरफ़ान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरसीबी की जीत के बाद एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने वीडियो की शुरुआत आरसीबी की लाइन ‘ई साल कप नामदे’ से करते हुए कहा कि, ‘क्या शुरुआत रही है आरसीबी के लिए. इस बार आरसीबी के फैंस का इंतजार खत्म हो सकता है, जो आरसीबी फैंस पिछले 18 साल से कर रहे हैं.’

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार के कुछ फैसलों ने उन्हें हैरान भी किया. उन्होंने कहा, ‘जोश हेजलवुड का अनुभव साफ नजर आ रहा था, यश दयाल ने भी अच्छा साथ दिया लेकिन रसिक सलाम को या तो शुरुआत में गेंदबाजी देनी चाहिए थी या मिडिल आर्डर में, जबकि वह उन्हें पॉवरप्ले में लेकर आए.’

रजत पाटीदार निडर कप्तान- इरफ़ान पठान

17वां ओवर लियाम लिविंगस्टोन से कराए जाने को लेकर भी वह हैरान दिखे, उन्होंने कहा कि उन्हें ये समझ नहीं आया. हालांकि इन फैसलों को लेकर इरफ़ान पठान ने कहा कि इससे ये बात तो साफ है कि ये बन्दा डरता नहीं है. वह आगे आने वाले मैचों में ऐसे बोल्ड फैसले लेने से डरेगा नहीं.


विराट कोहली को देखकर मजा आ गया – इरफान पठान

इरफान पठान ने विराट कोहली की बल्लेबजी की तारीफ करते हुए कहा कि आरसीबी ने अच्छा हुआ कि मैच जल्दी खत्म करने के बारे में सोचा. उन्होंने कहा, ‘आरसीबी को नेट रन रेट के बारे में सोचना चाहिए, जो उन्होंने सोचा. क्योंकि 14 मैचों में आपको बाद में पछतावा होता है कि काश केकेआर के खिलाफ जल्दी मैच खत्म किया होता.’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button