मनोरंजन

Rakhi Sawant Video Viral in Bridal look said she is in pakistan to marry Mufti qawi or Dodi khan watch here

Rakhi Sawant Third Wedding: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. एक्ट्रेस पहले अपनी दो शादियों को लेकर काफी लाइमलाइट बटोर चुकी हैं. वहीं अब राखी तीसरी शादी के लिए तैयार हैं. हाल ही में उन्होंने डोडी खान से निकाह करने के लिए पाकिस्तान जाने की बात कही थी लेकिन फिर डोडी ने राखी से शादी करने से इंकार कर दिया था.

इसके बाद ड्रामा क्वीन को 58 साल के मुफ्ती अब्दुल कवी ने शादी करने का प्रस्ताव भेजा. जिसके बाद राखी ने एक इंटरव्यू के दौरान मुफ्ती से सीधे बात की और शर्त रखी अगर मुफ्ती  उनका 6-7 करोड़ रुपए का कर्ज चुका देंगे तो वह निकाह के लिए तैयार हैं. राखी की इस शर्त को मुफ्ती ने मान लिया था. वहीं अब राखी की एक और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वे दुल्हन की तरह सजती-धजती नजर आ रही हैं और पाकिस्तानी लड़कों को निकाह के लिए तैयार रहने के लिए कहती नजर आ रही हैं.

राखी सावंत निकाह के लिए पहुंची पाकिस्तान? 
वायरल हो रही वीडियो में राखी लाल रंग के दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं और दो महिलाएं उन्हें तैयार करती हुई दिख रही हैं. वीडियो में राखी कहती हैं, “ दोस्तों मैं पाकिस्तान पहुंच चुकी हूं. ये देखिए मेरी बहनें मुझे तैयार कर रही हैं. चूड़ा पहना रही हैं. फाइनली मैं स्वयंवर के लिए रेडी हूं. पाकिस्तान के लड़कों क्या आप निकाह के लिए रेडी हैं. इसके बाद राखी कैमरामैन को अपने पास बुलाती हैं और कहती हैं मेरी चूड़ियां दिखाना, मेरा मेकअप दिखाना. फिर राखी पूछती हैं मैं कैसी लग रही हूं. इसके बाद राखी अपनी चूड़ियां खनखनाती हुई गाना गाती हैं मेरी चूड़ियां तुझे पागल ना बना दें तो कहना और फिर वे कहती हैं डोडी खान मैं आ रही हूं कवी साहब मैं आ रही हूं.  

 


एक अन्य वीडियो में राखी दुल्हन के लिसाब को पहने हुए कैमरे की ओर चलती हुई नजर आ रही हैं और कह रही हैं, “मुफ्ती कवी साहब मैं इस्लामाबाद में हूं, डोडी खान मैं लाहौर आ रही हूं. इस खूबसूरत जोरा और मेरे निकाह की तैयारी के लिए पाकिस्तान को थैंक्यू”

 


डोडी खान या मुफ्ती अब्दुल कवी में से किससे शादी करेंगी शादी?
वही राखी की इस वीडियो ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. क्योंकी राखी ने डोडी खान और कवी दोनों का नाम लिया है. इसलिए फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि एक्ट्रेसस किससे शादी करने पाकिस्तान पहुंची हैं. हालांकि वायरल वीडियो के बाद कई लोगों का मानना ​​है कि राखी की ये वीडियो पब्लिसिटी स्टंट हैं लेकिन उनके फैंस उनकी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 

ये भी पढ़ें: Zeenat Aman को नहीं आता खाना पकाना, फिर दिनभर में क्या खाती हैं एक्ट्रेस? खुद किया खुलासा

 

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button