मनोरंजन

Shah Rukh Khan Beats Goons With A Belt While Smoking Cigar In A New Leaked Video From Jawan | Jawan Scene Leak: मुंह में सिगरेट लिए गुंडों को बेल्ट से मारते Shah Rukh Khan का वीडियो वायरल, फैंस बोले

Jawan Scene Leak: शाहरुख खान स्टारर ”जवान” के सेट से एक वीडियो लीक हुआ है. फिल्म के सेट से सामने आया ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग तरह फैल गया है और फैंस इसे देखकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘जवान’ का ये लीक वीडियो देखने के बाद से ही फैंस इसे ब्लॉक बस्टर बता रहे हैं.

इंटरनेट पर छह सेकंड का एक वीडियो सामने आया है और इसे देखकर फैंस ने इसे पहले से ही ”जवान” को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है. इस वायरल वीडियो में शाहरुख खान हाथों में एक बेल्ट लिए गुंडों को पीटते नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि उसका चेहरा सफेद पाउडर से सना हुआ है, और वो मुंह में सिगार लिए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद शाहरुख खान के फैंस ‘जवान’ में उनके कैरेक्टर को लेकर और भी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.


फैंस ने किया यूं रिएक्ट

शाहरुख खान के अनसीन अवतार को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. उनमें से एक ने लिखा, “जवान’ राजा #शाहरुख खान द्वारा दिया गया एक और मेगा ब्लॉकबस्टर होने जा रहा है ‘जवान’ की एक 5 सेकंड की क्लिप ने इतना प्रचार किया है और फिल्म नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. कल्पना कीजिए कि जब पोस्टर, टीज़र और ट्रेलर बाहर आ जाएगा.”



 एक अन्य फैन लिखा, “बाप रे बाप #’जवान’ लीक वीडियो #शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस के बादशाह, क्या बाप लेवल की फिल्म ला रहे हो!!! इंतजार नहीं कर सकता यह निश्चित रूप से हर एक रिकॉर्ड को तोड़ देगा!!!”

हाल ही में आस्क मी एनीथिंग सेशन शाहरुख ने ‘जवान’ निर्देशक एटली की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, “वह एक पागल जन निर्देशक हैं और बहुत मेहनती हैं. उनकी पत्नी और वह प्यारे हैं.” उनके ट्वीट का जवाब देते हुए एटली ने लिखा, ‘सर लव यू सर. जब मेहनत की बात आती है तो आप उसमें बादशाह होते हैं, सर. आप दर्शकों और प्रशंसकों का सबसे ज्यादा सम्मान करते हैं. आपने प्रत्येक फिल्म में जो मेहनत की है, वह अतुलनीय है.”

बता दें कि शाहरुख के साथ, ‘जवान’ में विजय सेतुपति और नयनतारा भी हैं. एक्शन-थ्रिलर के लिए पहला प्रोमो 2022 में रिलीज़ किया गया था और फिल्म 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.  



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button