Rakul Preet Singh celebrated her first Diwali 2024 with husband Jackky Bhagnani at her sasural see pictures


रकुल प्रीत सिंह ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की ये खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में रकुल ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. जो अपनी फैमिली के साथ पोज देती हुई दिखाई दी.

रकुल ने इन तस्वीरों में अपने छप्पन भोग से लेकर पूजा तक की झलक फैंस को दिखाई है. तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हमारी पहली दिवाली मेरे लिए बहुत सारी पहली चीजों से भरी थी. परंपराएं, पहली पूजा और सबसे खास पहला छप्पन भोग और जब पूरा परिवार साथ हो तो मजा ही अलग है’

जैकी और रकुल ने शादी के बाद अपनी पहली दिवाली पर एकसाथ मां लक्ष्मी की पूजा की. इस दौरान रकुल रेड कलर की साड़ी में नजर आई.

वहीं जैकी ने दिवाली पर येलो कुर्ते के साथ मैचिंग हाफ जैकेट कैरी की है. जो एक फोटो में अपनी खूबसूरत वाइफ के साथ कोजी होते नजर आए.

रकुल ने दिवाली पर रेड कलर की साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना है. एक्ट्रेस ने अपना लुक ग्लोसी मेकअप और हैवी झुमकों के साथ पूरा किया.

एक्ट्रेस ने मांग में सिंदूर और बालों में एक लंबी चोटी और हाथों में कई सारी चूड़ियां भी पहनी है. जो उनके लुक को और खूबसूरत बना रही है.
Published at : 04 Nov 2024 08:54 PM (IST)