लाइफस्टाइल

Ramadan 2024 Mubarak Wishes Messages quotes status shayari WhatsApp Facebook Ramzan

Ramadan 2024 Wishes Shayari Messages in Hindi: माह-ए-रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है, जिसे इस्लाम धर्म में बहुत ही पाक माना गया है. रमजान के पाक महीने में मुसलमान रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. बता दें कि सउदी अरब में 10 मार्च 2024 को रमजान का चांद नजर आ चुका है और 11 मार्च को रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा. वहीं भारत में 11 मार्च 2024 से रमजान महीने की शुरुआत होगी और 12 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा.

मुस्लिम धर्म को मानने वालों के लिए रमजान का महीना बेहद खास होता है और लोग बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं. चांद नजर आते ही सभी एक-दूसरे को रमजान की मुबारकबाद देने लगते हैं. हम आपको यहां बता रहें हैं रमजान मुबारक से जुड़े खूबसूरत संदेशों के बारे में, जिसे इस खास मौके पर आप अपनों को भेजकर माह-ए-रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं. यकीन मानिए इन खूबसूरत मैसेज को पढ़कर रमजान के शुरुआत की खुशी दोगुना हो जाएगी. 

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
ये दुआ है खुदा से हमारी.
माह-ए-रमाजन की मुबारकबाद 2024


Ramadan 2024 Wishes: मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो, आपको रमजान मुबारक हो...इन मैसेज के साथ दें माह-ए-रमजान की मुबारकबाद

तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए,
तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए,
कुछ इस तरह का चमत्कार
इस साल रमजान दिखाए. 
रमजान मुबारक 2024

Ramadan 2024 Wishes: मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो, आपको रमजान मुबारक हो...इन मैसेज के साथ दें माह-ए-रमजान की मुबारकबाद
रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाए,
आपका मुकद्दर हो इतना रोशन कि,
आमीन कहने से आपकी,
सारी दुआएं कबूल हो जाए
रमजान मुबारक !

Ramadan 2024 Wishes: मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो, आपको रमजान मुबारक हो...इन मैसेज के साथ दें माह-ए-रमजान की मुबारकबाद

रमज़ान का चांद देखा,
रोज़े की दुआ मांगी,
रौशन सितारा देखा,
आप की खैरियत की दुआ मांगी,
आपको रमजान 2024 की बधाई


Ramadan 2024 Wishes: मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो, आपको रमजान मुबारक हो...इन मैसेज के साथ दें माह-ए-रमजान की मुबारकबाद

रमदान का पाक महीना आया है
साथ अपने रहमत और बरकत लाया है
मुबारक हो माह-ए-रमजान 2024

Ramadan 2024 Wishes: मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो, आपको रमजान मुबारक हो...इन मैसेज के साथ दें माह-ए-रमजान की मुबारकबाद
जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना,
बस इतनी सी गुजारिश है हमारी
रमजान के महीने में हमें भी
अपनी दुआओं में याद रखना.
हैप्पी रमजान 2024


Ramadan 2024 Wishes: मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो, आपको रमजान मुबारक हो...इन मैसेज के साथ दें माह-ए-रमजान की मुबारकबाद

खुशियां नसीब हों जन्नत नसीब हों
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
आप सभी को रमजान मुबारक!

Ramadan 2024 Wishes: मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो, आपको रमजान मुबारक हो...इन मैसेज के साथ दें माह-ए-रमजान की मुबारकबाद
किसी का ईमान कभी रौशन न होता
आगोश में मुसलमान के अगर कुरान न होता,
दुनिया न समझ पाती कभी भूख-प्‍यास की कीमत
अगर 12 महीनों में एक रमज़ान न होता!

आपको रमजान की मुबारकबाद


Ramadan 2024 Wishes: मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो, आपको रमजान मुबारक हो...इन मैसेज के साथ दें माह-ए-रमजान की मुबारकबाद

कभी इफ्तार का इंतजार नहीं रहता है,
हर दम मन अल्लाह-अल्लाह कहता है,
रमजान एक ऐसा पावन महीना है,
खुदा हर किसी की दुआ कबूलता है
माह-ए-रमजान की मुबारकबाद


Ramadan 2024 Wishes: मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो, आपको रमजान मुबारक हो...इन मैसेज के साथ दें माह-ए-रमजान की मुबारकबाद

 

ये भी पढ़ें: Ramadan 2024: माह-ए-रमजान में होते हैं 3 अशरे, जानिए इस्लाम में क्या है इनका महत्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button