मनोरंजन

parineeti chopra singing show stage debut gave credit to raghav chadha said he is my backbone

Parineeti Chopra Stage Debut: परिणीति चोपड़ा ना सिर्फ एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं बल्कि वे एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. उन्होंने कई फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है. परिणीति ने माना के हम यार नहीं, तेरी मिट्टी, मतलबी यारियां जैसे कई गाने गाए हैं. पिछले साल ही एक्ट्रेस ने आप नेता राघव चड्ढा से शादी की है और शादी के बाद अब एक्ट्रेस एक्टिंग छोड़ सिंगिंग में अपना करियर बना रही हैं.

हाल ही में परिणाति चोपड़ा ने सिंगिंग स्टेज डेब्यू किया है. उन्होंने खुद के लाइव शोज शुरू किए हैं. इस बीच हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस ने अपने इस नए करियर के लिए अपने पति राघव चड्ढा को क्रेडिट दिया है और बताया है कि कैसे उन्होंने उन्हें अपना पैशन फॉलो करने के लिए मोटीवेट किया. 


‘ऐसे शख्स से शादी की जो मुझे…’
परिणीति चोपड़ा ने कहा, ‘मैंने एक ऐसे शख्स से शादी की जो मुझे हर दिन मोटीवेट करता है, वो मेरी बैकबोन हैं और उन्होंने सचमुच मुझे यह कदम उठाने के लिए मोटीवेट किया. वो खुद एक पब्लित पर्सनैलिटी हैं और हर दिन लोगों से निपटते हैं. उन्होंने देखा कि मुझे म्यूजिक का शौक है तो उन्होंने कहा कि मुझे ये करना चाहिए.’

एक्टिंग के साथ म्यूजिक करने का मौका
परिणीति चोपड़ा ने इस दौरान अपने स्टेज डेब्यू को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को दुनिया के टॉप पर महसूस करती हूं. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि आखिरकार मैंने यह कर लिया है. मैं कई जन्मों से इस दिन का सपना देख रही थी. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैंने दूसरा करियर शुरू कर दिया है. फिलहाल मुझे एक्टिंग और म्यूजिक करने का मौका मिल रहा है, जो पहले किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नहीं किया.’

ये भी पढ़ें: Jackie Shroff Birthday: पिता गुजराती, मां टर्किश…. तो आखिर किस धर्म को मानते हैं जैकी श्रॉफ? खुद किया रिवील



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button