मनोरंजन

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Expected To Move Into Their New Home With Daughter Raha Mother Neetu Kapoor By End Of 2023

Ranbir Kapoor Alia Bhatt New Home: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने नए घर के बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले कपल अपनी शादी की सालगिरह पर इस नए घर के कंस्ट्रक्शन को देखने के लिए पहुंचे थे. मुंबई के बांद्रा में स्थित इस घर का काम जोर-शोर से चल रहा है. अब खबर है कि इस साल के आखिर तक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का घर बनकर तैयार हो जाएगा और फिर दोनों वहां पर शिफ्ट हो जाएंगे.

घर के इंटीरियर का चल रहा है काम

ई टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर और आलिया का ड्रीम होम का काम प्रोग्रेस पर है. इस साल के आखिर यानी दिसंबर या फिर साल 2024 के जनवरी तक दोनों अपने इस नए आशियाने में शिफ्ट हो जाएंगे. इस बिल्डिंग का बाऊंड्री वॉल बनना बाकी है. वहीं, इंटीरियर का काम शुरू हो चुका है. एक सोर्स ने बताया कि जब से घर के इंटीरियर का काम शुरू हुआ है, तब से आलिया और रणबीर की मां नीतू कपूर का बिल्डिंग में आना-जाना बढ़ गया है.

ऋषि कपूर और नीतू ने खरीदा था ये घर

इस बंगले को ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने साल 1980 में खरीदा था. इसके बाद इसे गिराकर नए तरीके से बिल्डिंग का काम शुरू हुआ. इस बंगले का नाम कृष्णाराज है, जो ऋषि कपूर के पैरेंट्स के नाम पर रखा गया है. घर का काम थोड़ी देर से शुरू हुआ, क्योंकि सैंक्शन क्लियर होने में वक्त लग गया था.

अलग-अलग फ्लोर पर रहेंगे परिवार के लोग

रिपोर्ट्स की मानें तो घर तैयार होने के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट  (Alia Bhatt), बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर (Nitu Kapoor) तुरंत इसमें शिफ्ट हो जाएगे. बताया जा रहा है कि इस घर में एक स्विमिंग पूल के साथ-साथ एक ऑफिस फ्लोर भी होगा. इसके एक फ्लोर पर नीतू कपूर रहेंगी. दूसरे फ्लोर पर रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा के साथ रहेंगे. वहीं, रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर भी अक्सर फैमिली से मिलने के लिए आती रहती हैं, तो एक फ्लोर उनके लिए भी होगा.

यह भी पढ़ें-Bigg Boss: शादी से पहले प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी को कैसे किया था अप्रोच, एक्ट्रेस ने कही थी ये बात

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button