मनोरंजन

ranbir kapoor birthday obsession with number 8 as mother neetu kapoor birth date used in car plate alia bhatt jewellery

Ranbir Kapoor Favourite Number: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 42वां जन्मदिन मनाएंगे. एक्टर 43 साल के हो गए हैं और 17 सालों से इंडस्ट्री में बने हुए हैं. आज उनके बर्थडे पर हम आपको उनसे जुड़ी एक खास बात बता रहे हैं. दरअसल रणबीर कपूर एक चीज को लेकर काफी ऑब्सेस्ड हैं जिसका वे हर जगह इस्तेमाल भी करते नजर आते हैं.

रणबीर कपूर नंबर 8 से काफी जुड़े हैं. बहुत लोगों का कहना है कि एक्टर इसे अपना लकी नंबर मानते हैं. वहीं कुछ लोग कहते हैं कि ये एक्टर का फेवरेट नंबर है और इसीलिए वे हर जगह इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन एक बार खुद रणबीर ने इसकी असल हकीकत का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि आखिर उनके 8 नंबर से लगाव के पीछे की असल वजह क्या है.

Ranbir Kapoor Impressive Luxurious Car Collection, Check Out The List!

रणबीर कपूर ने खोला था नंबर 8 के पीछे का राज
मैशबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा था- ‘ये कोई अंधविश्वास नहीं है, मेरी मां का बर्थडे 8 को आता है और ये एक नंबर है जिससे मैं जुड़ा हुआ हूं. ये जैसा दिखता है मुझे पसंद है और ये इनफिनिटी का साइन भी है. मेरी सारी कारें नंबर 8 वाली हैं. मेरी फुटबॉल की जर्सी का नंबर 8 है और मैं खुशनसीब हूं कि आलिया को भी ये नंबर पसंद है. हो सकता है हम दोनों अपने हाथ पर इसका टैटू भी बनवाए.’

8 को क्यों अपना लकी नंबर मानते हैं रणबीर कपूर? गाड़ी से जूलरी तक में कर चुके हैं यूज

Qyuri Bollywood Celebrity Alia Bhatt Mangalsutra, Infinity Shape For Women  Alloy Mangalsutra

आलिया की जूलरी पर लिखवाया- ‘8’
बता दें कि रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से शादी की है. जब उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं तो इसमें भी कई चीजों पर नंबर 8 की झलकियां देखने को मिली. आलिया की शादी के कलीरों में नंबर 8 ऐड किया गया था. यहीं नहीं उनके मंगलसूत्र पर भी इनफिनिटी साइन बना हुआ है. यहां तक कि आलिया ने वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में इनफिनिटी साइन लिखा था.

ये भी पढ़ें: आप भी बना सकती हैं सारा अली खान जैसे एब्स, घंटों नहीं सिर्फ 15 मिनट करनी होगी ये एक्सरसाइज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button