Ranbir Kapoor Collaborating With Rohit Shetty For Advertisement Fans Got Surprised Rumors To Join Singham Again

Ranbir Kapoor Cop Look: रणबीर कपूर आखिरी बार पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म एनिमल में दिखाई दिए थे. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी उनकी फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई. उनके लुक से लेकर उनके एक्शन तक ने फैंस को उनका और भी दीवाना बना दिया. फिल्म ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी शानदार कलेक्शन किया और एक महीने से ज्यादा वक्स होने के बाद भी हर रोज लाखों कमा रही है.
एनिमल के बाद अब रणबीर कपूर का एक और लुक सामने आ गया है जिसे देख फैंस सरप्राइज हो गए हैं. दरअसल रणबीर कपूर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वे पुलिस की वर्दी पहने, लंबी मूंछों के दबंग वाले स्टाइल में नजर आ रहे हैं. इस लुक में उनकी एक तस्वीर रोहित शेट्टी के साथ भी है और ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि रणबीर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ira-Nupur Wedding Live: नुपुर शिखरे की हुईं आयरा खान, फैमिली और करीबी दोस्तों के बीच रजिस्टर हुई कपल की शादी