Ranbir Kapoor Superhit movie barfi box office now best hindi film on ott netflix amazon prime video

Ranbir Kapoor Movie Barfi Box Office: हिंदी सिनेमा में कुछ ऐसी फिल्में बनीं जो दर्शकों के डायरेक्ट दिल को छू गईं. उन फिल्मों ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाई अच्छी की बल्कि दिलों में भी उतर गई. उनमें से एक फिल्म बर्फी भी है जो साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज ने अहम रोल निभाए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और ये फिल्म दर्शकों को पसंद भी आई थी.
एक गूंगे लड़के की कहानी इस फिल्म में दिखाई गई है जिसे एक पूरी तरह से ठीक लड़की से प्यार हो जाता है. वो लड़की भी इसको प्यार करती है लेकिन उसकी शादी किसी और से हो जाती है. बाद में उस गूंगे लड़के को एक मानसिक रूप से बीमार लड़की से प्यार हो जाता है जो पहले से उसे चाहती थी. फिल्म कमाल की थी, चलिए इसके बारे में कुछ डिटेल्स देते हैं.
‘बर्फी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कर दिया था कमाल
अनुराग बासु के निर्देशन में बनी फिल्म बर्फी के प्रोड्यूसर्स में भी अनुराग का नाम शामिल था. उनके अलावा इस फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर और रोनी स्क्रूवाला ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था. फिल्म बर्फी 14 सितंबर 2012 को थिएटर्स में रिलीज की गई थी.
Sacnilk के अनुसार, फिल्म बर्फी का बजट 40 करोड़ रुपये था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 145 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. इसी के साथ इस फिल्म ने सुपरहिट का वर्डिक्ट हासिल किया था. फिल्म बर्फी रणबीर कपूर के करियर की शानदार फिल्म रही जिसमें उन्होंने बिना बोले इतना अच्छा काम किया कि हर तरफ उनकी तारीफ हुई.
‘बर्फी’ इन ओटीटी पर है उपलब्ध
फिल्म बर्फी से इलियाना डिक्रूज ने डेब्यू किया था तो उन्हें फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला था. वहीं रणबीर कपूर ने बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर जीता था. वहीं ‘बर्फी’ को उस साल फिल्मफेयर ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी दिया था. फिल्म बर्फी को आप नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.