मनोरंजन

Randeep Hooda Jaat Actor reacted on Being sideliined during Highway Promotion taking ranbir kapoor with alia bhatt

Randeep Hooda On Ranbir Kapoor: रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘जाट’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म में रणदीप ने सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर कर की है. इन सबके बीच  अभिनेता ने हाल ही में अपने करियर के उस पल को याद किया, जिसने उन्हें थोड़ा हैरान कर दिया था और थोड़ा हर्ट भी किया था. दरअसल उन्हें आलिया भट्ट संग उनकी फिल्म हाईवे के प्रमोशन से साइडलाइन कर दिया गया था. 

‘रणबीर कपूर का इस पिक्चर से क्या लेना-देना था’
दरअसल शुभांकर मिश्रा के साथ उनके यूट्यूब पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए, रणदीप ने हाईवे के प्रमोशन के दौरान खुद को दरकिनार महसूस करने के बारे में बताया. हाईवे 2014 की रोड ड्रामा फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने आलिया के करियर को ऊपर उठा दिया था. वहीं इम्तियाज अली की हाईवे की कहानी के लिए काफी तारीफ हुई थी. हैरानी की बात ये है कि फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएं रणदीप हुड्डा को इसके प्रमोशन से बाहर रखा गया था. अभिनेता का अब इसे लेकर दर्द छलका है और उन्होंने कहा कि इससे उनके करियर को फायदा हो सकता था और उस समय चीजें आसान हो सकती थीं.

लेकिन जिस बात ने उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया, वह थी रणबीर कपूर का इसमें इंवॉल्वमेंट.जी हां, रणबीर कपूर हाईवे में नहीं थे लेकिन, प्रमोशन के दौरान वे दिखाई दिए थें. अब रणदीप का इस पर दर्द छलका है और उन्होने कहा, “मैंने भी वो देखा और मुझे भी समझ नहीं आया रणबीर कपूर का इस पिक्चर से क्या लेना देना है।”लेकिन फिर, रणदीप ने यह कहते हुए आगे कहा, “शायद तब उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी, और अगर वह पल उन्हें एक साथ लाया, तो मैं उनके लिए खुश हूं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”

आलिया के इर्द-गिर्द प्रमोशन करने की थी स्ट्रेटजी
अभिनेता ने आगे कहा, “लास्ट के 1-2 दिन में शायद ट्रैक्शन नहीं पकड़ रही थी, तो मुझे लेकर गए थे. शायद उनकी रणनीति शुरू से थी कि आलिया के इर्द-गिर्द करेंगे .वैसे भी वो फिल्म महिला शोषण पर थी. पर जब फिल्म लोगों तक पहुंची, उनको लगा कि अगर महाबीर भाटी नहीं होते उस पिक्चर में, तो पिक्चर वैसी नहीं” पकड़ पाती.”

रणदीप हुड्डा वर्क फ्रंट
इस बीच, रणदीप हुड्डा के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी सनी देओल संग जाट फिल्म रिलीज हुई है. फिल्म में उन्होंने मेन विलेन खूंखार रणतुंगा की भूमिका निभाई गै. हालांकि फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिला है, लेकिन रणदीप की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. 

ये भी पढ़ें:-Jaat Box Office Collection Day 4:‘जाट’ ने संडे को काट दिया गदर, डबल डिजिट में की कमाई, ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button