मनोरंजन

randeep hooda visits his village in Rohtak after the Success of Jaat

Randeep Hooda Visit His Village: सनी देओल और रणदीप हु़ड्डा की फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. फिल्म की शानदार कमाई से हर कोई खुश है. जाट की सक्सेस के बाद रणदीप हुड्डा अपने गांव गए हैं. जिसकी फोटोज वायरल हो रही हैं.

रणदीप ने बैसाखी का त्योहार अपने हरियाणा के रोहतक स्थित गांव जाकर मनाया. जाट की सफलता के बाद, उन्होंने उस जमीन को सलाम किया जिसने उन्हें गढ़ा. उन्होंने अपने परिवार और गांववालों से मुलाकात की और पूरे दिल से इस मौके को मनाया.

परिवार सबकुछ है

अभिनेता से जुड़े एक सोर्स ने बताया, ‘रणदीप हमेशा से अपनी पहचान पर गर्व करते आए हैं. यह दौरा उनके लिए बहुत पर्सनल और इमोशनल था. जाट की सफलता ने उन्हें फिर से अपनी जड़ों तक पहुंचाया. उनके लिए यह बहुत गर्व और खुशी का पल था, जब उन्होंने अपनी इस जीत को अपने लोगों के साथ बांटा. अपने परिवार के साथ रहना उनके लिए सब कुछ था.’

Jaat की सक्सेस के बाद अपने गांव पहुंचे रणदीप हुड्डा,  गांववालों के साथ मनाया जश्न

रणदीप ने कहा, ‘मैं जाटलैंड के दिल और अपने पुश्तैनी शहर रोहतक गया अपने भाई और डायरेक्टर के साथ. हमने काका के घर पर टेस्टी घर का हरियाणवी खाना और चूरमा खाया. इससे बढ़िया क्या हो सकता है कि हमने थिएटर में जाट की हाउसफुल स्क्रीनिंग देखी, जहां लोग सीटी और तालियों से फिल्म को प्यार दे रहे थे.’

Jaat की सक्सेस के बाद अपने गांव पहुंचे रणदीप हुड्डा,  गांववालों के साथ मनाया जश्न

जैसे-जैसे जाट पूरे देश में लोगों का दिल जीत रही है, रणदीप हुड्डा अपनी मिट्टी से जुड़े हुए हैं, और एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि वह आज के सबसे असली और फेमस एक्टर्स में से एक हैं. यह फिल्म रणदीप हुड्डा के करियर की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट्स में से एक बन गई है, जिसमें उन्होंने हाल के समय के सबसे चर्चित एंटी-हीरो किरदार को निभाया है.

ये भी पढ़ें: Bank Janardhan Death: कन्नड एक्टर बैंक जनार्दन का निधन, 77 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button