भारत

Ranjeet Savarkar Attack On AIMIM Chief Asaduddin Owaisi And Tushar Gandhi Relate With Aurangzeb

Ranjit Savarkar: वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने शनिवार (15 मार्च, 2025) को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए रंजीत सावरकर ने ओवैसी की तुलना कुत्ते से करते हुए उन्हें झूठा और देशद्रोही करार दिया. वहीं, तुषार गांधी के बारे में कहा कि वह समाजवादी पार्टी के प्रचार एजेंट हैं और इतिहास के प्रति उनकी समझ अत्यंत कमजोर है.

ओवैसी ने वीर सावरकर के बारे में कुछ विवादास्पद बयान दिए थे, जिन पर रंजीत सावरकर ने कहा कि ओवैसी एक नंबर के झूठे इंसान हैं. वह जानबूझकर झूठ बोलते हैं. जो आदमी औरंगजेब की कब्र पर जाकर माथा टेकता है, वह वीर सावरकर के बारे में बोलने का कोई हक नहीं रखता. ओवैसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हिंदुओं में फूट डालने का काम करते हैं और यही काम उनके पिता और दादा भी करते आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ओवैसी की पार्टी का उद्देश्य हिंदू-मुस्लिम विभाजन करना है, जो देश के लिए खतरनाक है.

‘औरंगजेब के भक्त हैं ओवैसी’

रंजीत सावरकर ने आगे कहा कि ओवैसी औरंगजेब के भक्त हैं और वह अपनी पार्टी के माध्यम से मुस्लिमों को बांटने की साजिश करते हैं. सरकार को उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करना चाहिए. ओवैसी के बारे में वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, क्योंकि उनका परिवार देशद्रोह की परंपरा से जुड़ा हुआ है.

तुषार गांधी पर क्या बोले रंजीत सावरकर 

वहीं, तुषार गांधी पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह केवल समाजवादी पार्टी के प्रचारक हैं. उनका काम ही देश में आग लगाना है. तुषार गांधी के पास दूसरा कोई काम नहीं है. वह महात्मा गांधी की हत्या के बारे में भी इतिहास नहीं जानते. महात्मा गांधी की हत्या तीन लोगों ने की थी, लेकिन तुषार गांधी को यह भी नहीं पता होगा. रंजीत सावरकर ने तुषार गांधी को चेतावनी दी कि उनका यह बयान केवल अपने स्वार्थ के लिए दिया गया है और यह देश में नफरत और हिंसा फैलाने का कारण बन सकता है.

रंजीत सावरकर ने आगे कहा कि तुषार गांधी जैसे लोग अपने स्वार्थ के लिए समाज में आग लगा रहे हैं और देश के बारे में कुछ नहीं सोचते. उनका उद्देश्य सिर्फ अपने नाम को बढ़ाना है. तुषार गांधी को इतिहास की सही जानकारी प्राप्त करनी चाहिए और बयानबाजी से बचना चाहिए, जो केवल समाज में असहमति और आक्रोश पैदा करती है. रंजीत सावरकर ने सरकार से ओवैसी और तुषार गांधी दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार को तुषार गांधी और ओवैसी दोनों के खिलाफ ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि समाज में शांति बनी रहे.

ये भी पढ़ें: Hindi Row: ‘भ्रमित करने के अलावा और कुछ नहीं’, हिंदी भाषा को लेकर विवाद पर पवन कल्याण का स्टालिन पर पलटवार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button