दिल्ली में ठंड से कब मिलेगी राहत? राजस्थान से पंजाब तक कोहरा; इन राज्यों में बारिश का अलर्ट | Weather Updates 27 January Delhi Rajasthan Punjab Bihar dense fog cold day alert winter forecast


दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड
कड़ाके की ठंड के साथ उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने विभिन्न राज्यों में घने कोहरे और कोल्ड डे की स्थिति के लिए अलर्ट जारी किया है. इस बीच न्यूनतम तापमान कम रहने का अनुमान है, जिससे दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. शनिवार को दिल्ली का औसत न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अभी बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है.
मौसम विभाग ने 30 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रात और सुबह के दौरान घना कोहरा रहने की संभावना जताई है. इसके बाद कड़ाके की ठंड और कोहरे से थोड़ी राहत मिल सकती है. 26 जनवरी की सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा. दिल्ली में घने कोहरे की वजह से शनिवार की सुबह में विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही.
घना कोहरा और कोल्ड डे को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरा रहने की संभावना जताई है. स्थानीय मौसम विभाग ने बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, मिजोरम, त्रिपुरा और ओडिशा राज्यों में घने कोहरा रहने का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें
देश के इन राज्यों में होगी बारिश
दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से दक्षिण ओडिशा तट तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ घंटों में उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में अगले 2 दिनों में हल्की बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
इस बार पहाड़ों में कम हो रही बर्फबारी
पहाड़ी राज्यों हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड़ में शीत लहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेंत्रों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है. इस बार पहाड़ी क्षेत्रों में उस तरह की बर्फबारी नहीं हो रही है, जिस तरह की बर्फबारी पिछली सर्दियों में हुआ करती थी.