मनोरंजन

Raveena Tandon divya bharti and Ayesha Jhulka reaction on skin show expose in movies

Raveena Tandon-Divya Bharti News: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती, रवीना टंडन, आयशा जुल्का का एक पुराना वीडियो सामने आया है. इसमें वो 1980 के दशक के अंत और 90 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड में स्किन शो के कॉन्सेप्ट पर बात कर रही हैं. इसके साथ ही वो पूछ रही हैं कि क्या वो ऐसा कुछ करने के लिए सहमत होंगी?

दीवाना’, ‘विश्वात्मा’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जानी वाली दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती ने उस समय कहा था- ‘मैंने अपनी पहली फिल्म ‘विश्वात्मा’ में काम किया, जो सबसे बड़े बैनर की थी. मुझे खुद को एक्सपोज नहीं करना पड़ा. हालांकि, वो भूमिका बहुत अच्छी थी. मेरे हिसाब से ये एक बहुत अच्छा रोल था. मुझे खुद को एक्सपोज नहीं करना पड़ा, इसलिए फ्यूचर में भी इसके लिए कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.’

रवीना टंडन रवीना ने कहा, ‘नहीं, शायद मैं समझौता नहीं करूंगी’.

‘एक्सपोज नहीं करूंगी’

आयशा जुल्का ने कहा, ‘जहां तक ​​एक्सपोजिंग की बात है, तो मैं ऐसा नहीं करूंगी. क्योंकि मुझे नहीं लगता कि खुद को ​​एक्सपोज करके किसी भी भूमिका को बेहतर बनाया जा सकता है. अगर भूमिका अच्छी है, तो वो अच्छी है. इसमें समझौता इस हद तक हो सकता है कि मैं उसे बेहतर से बेहतर तरीके से निभा सकूं.’


पिछले 30 सालों में बॉलीवुड में बहुत बदलाव आया है, जबकि पहले जिसे एक्सपोज करना माना जाता था, वो अब काफी नॉर्मल हो गया है क्योंकि इंडस्ट्री आगे बढ़ी और ग्लोबल कल्चर फिल्म इंडस्ट्री में शामिल हो गया है. जबकि, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का कामकाज कॉर्पोरेट के वेस्टर्न कल्चर से काफी प्रभावित हुआ है. नैतिक स्तर पर काफी बदलाव आया है. एक्सपोज की अवधारणा अब नग्नता में बदल गई है.

बता दें कि 2018 में रिलीज हुई स्ट्रीमिंग सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के कुछ सीन्स में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर ली थी. इसे लेकर काफी बवाल भी हुआ था.

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2024: शिल्पा शेट्टी ने दिखाई सरगी की झलक, हाथों में लगाई पति राज के नाम की मेहंदी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button