Raveena Tandon Shilpa Shetty Rejected Chaiyya Chaiyya Before Malaika Arora Was Roped In For Iconic Song With Shah Rukh Khan

Chaiyya Chaiyya Song: बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल ही में खुलासा किया कि रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी ने शाहरुख खान के फेमस गाने के लिए मलाइका अरोड़ा को चुने जाने से पहले ‘छैया छैया’ को ठुकरा दिया था.
‘छैया छैया’ गाने को करने से शिल्पा-रवीना ने किया था इनकार
फराह खान ने खुलासा किया, ‘हर हीरोइन ने उस गाने को करने से मना कर दिया था. इसलिए मैं यही कहती हूं कि ‘आपको सही समय पर सही जगह पर होना होगा’. उन्होंने आगे कहा, ‘कोई नहीं जानता था कि मलाइका एक मॉडल हैं, मैं उसे जानती थीं क्योंकि हम अरबाज को जानते थे तभी हमने उन्हें देखा था. मैं ये भी नहीं जानता थी कि वह डांस कर सकती है’.
फराह ने इस तरह गाने के लिए मलाइका को किया कास्ट
इससे पहले फराह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि, ‘गाने की शूटिंग से दो दिन पहले मैंने मलाइका को एक गाना करने के लिए बुलाया. उनसे पहले हमने छह-सात हीरोइनों से संपर्क किया था, लेकिन बात नहीं बनी.
फराह ने बताया कि ‘हम इस बात को लेकर कंफ्यूज थे कि इस गाने के लिए किसे चुनें. तभी मिकी कॉन्ट्रैक्टर ने मुझसे कहा कि मलाइका बहुत अच्छी डांसर हैं’. मैंने कहा, ‘मलाइका एक मॉडल है’ और मुझे शॉकिंग लगा कि वह घाघरा-चोली में डांस कैसे करेगी. इसलिए, मैंने उसे दो दिन पहले ऊटी बुलाया और हमने रात में रिहर्सल की, और हमने दिन के दौरान शूटिंग की.
उन्होंने आगे कहा, ‘हमने उसे ट्रेन पर चढ़ाया, वह कांप रही थी सचमुच, वहां कोई सेफ्टी नहीं थी, कुछ भी नहीं. उसने कोई मेकअप नहीं लगाया था, सिर्फ काजल और एक टैटू था और हां शाहरुख वहां उनके साथ थे’.
यह भी पढें: रणबीर कपूर-बॉबी देओल की फिल्म का नाम क्यों रखा गया है ‘Animal’? एक्टर ने दिया ये जवाब