खेल

Ravichandran Ashwin Delete Fake account Ritika Sajdeh Message

Ravichandran Ashwin Ritika Sajdeh: भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन सोशल मीडिया पर उस समय एक अजीबोगरीब गलती का शिकार हो गए, जब उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह के नाम से चल रहे एक फर्जी अकाउंट को असली समझकर रिप्लाई कर दिया. हालांकि, गलती का एहसास होने के बाद अश्विन ने तुरंत अपना पोस्ट डिलीट कर दिया.

फर्जी रितिका सजदेह की जाल में फंसे अश्विन
यह घटना भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया से सिडनी टेस्ट हारने के बाद हुई और टीम ने सीरीज 1-3 से गंवा दी. रविचंद्रन अश्विन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर @Nishitha018 नाम के यूजर की टिप्पणी का जवाब दिया, जिसकी प्रोफाइल पर रितिका का नाम और तस्वीर थी. इसे असली अकाउंट समझकर अश्विन ने लिखा, “हाय रितिका, कैसी हो? छोटे बच्चे और परिवार को मेरा प्रणाम कहना.”

हालांकि, जब यूजर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “मैं ठीक हूं, अश्विन अन्ना,” तब रविचंद्रन अश्विन को यह समझ में आ गया कि यह अकाउंट फर्जी था. इसके बाद उन्होंने अपना मैसेज तुरंत डिलीट कर दिया.

Ravichandran Ashwin: फेक आईडी के जाल में फंसे अश्विन! रोहित की वाइफ समझकर दिया जवाब, फिर किया डिलीट

क्या है रितिका का रियल अकाउंट
रितिका सजदेह के रियल एक्स अकाउंट की यूजर आईडी @ritssajdeh है. जिस पर रितिका 43 यूजर्स को फॉलो कर रही हैं और उनके 2,49,838 फॉलोअर्स हैं. रितिका ने अपने रियल अकाउंट में 602 पोस्ट किए हैं और उन्होंने अपना एक्स अकाउंट मार्च 2010 में बनाया था.

रितिका सजदेह और रोहित शर्मा ने नवंबर में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया, जिसका नाम ‘अहान’ रखा गया. इसके चलते रोहित ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लिया था. उनकी गैरमौजूदगी में भारत ने वह मैच जीता था. रोहित दूसरे टेस्ट में टीम में लौटे, लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्होंने सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया. भारत यह मैच 6 विकेट से हार गया और सीरीज भी हार गया.

अब सिर्फ आईपीएल खेलेंगे अश्विन
गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के तुरंत बाद रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. ऐसे में अश्विन अब सिर्फ आईपीएल मैचों में ही नजर आएंगे. रविचंद्रन अश्विन ने 212 आईपीएल मैचों में 29.82 की औसत से 180 विकेट लिए हैं और 800 रन भी बनाए हैं. जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.

यह भी पढ़ें:
BGT 2024-25 Audience Attendance: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बना बड़ा रिकॉर्ड, भूटान की आबादी से ज्यादा दर्शक रहे स्टेडियम में मौजूद

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button