सिंगर बिस्मिल की जयपुर में हुई शादी तस्वीरें आई सामने, इन दिग्गजों ने की शिरकत

<p style="text-align: justify;">राजस्थान की राजधानी जयपुर इन दिनों बड़ी शादियों के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग में मशहूर है. शाही अंदाज में शादी करने वाले लोगों के लिए जयपुर पहली प्राथमिकता है. अब पिछले दिनों ’बिस्मिल की महफ़िल’ के जरिए सूफी संगीत में नए आयाम छू चुके सिंगर बिस्मिल की शादी सूफियाना में संपन्न हुई. उनकी शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. <br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/16/ccac0bbdc54b605934ee6e99bfc44e7d17370326848251184_original.jpeg" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐसा था अंदर का इंतजाम </strong><br />इवेंट मैनेज करने वाले चेतन आनंद अंदर के राव रंग के बारे में बताया है. उन्होेनें बताया कि वहां एक निजी होटल में शादी की पूरी तैयारी की गई थी, जिसमें बॉलीवुड और संगीत की दुनिया के दिग्गज कलाकार शामिल हुए थे. उन्होंने बताया की ‘बिस्मिल के रिसेप्शन का इंतजान दिल्ली में कियी गया है. अपनी अद्भुत संगीत कला से दुनिया भर में दर्शकों को मोहित करने वाले बिस्मिल का विवाह भी उनकी कला की तरह ही जादुई था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भव्य थी शादी </strong><br />इवेंट मैनेजर चेतन आनंद ने शादी की तैयारियों के बारे में बताते हुअ कहा कि शाही तैयारियों के हिसाब से चीजें तैयार की गई थीं. उन्होंने ने बताया कि बिस्मिल और उनकी आभा को देखते हुए शादी में छोटी से छोटी चीजों पर बारीकी से काम किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">चेतन ने कहा कि बग्घी परेड से लेकर मशहूर वडाली ब्रदर्स की सूफी नाइट परफॉर्मेंस का इंतजाम किया गया था, आयोजन की भव्यता का पूरा ध्यान रखा गया था. शादी में रॉयल सजावट के साथ ही एमरल्ड ग्रीन, गोल्ड और रेड जैसे रॉयल कलर्स और पुराने दौर के महलों और शाही सजावट की गई थी. पूरे वेन्यू को पैलेस की तरह सजाया गया था. जिसे रौशनी के तालमेल के साथ रूहानी बनाया गया. <br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/16/3be130d227968212633488c9ae30425117370327114721184_original.jpeg" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन कलाकारों ने की शिरकत</strong> <br />शादी में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम, साजिद, मीका सिंह के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, चित्रांगदा सिंह बिस्मिल की शाही शादी में शामिल हुए . वहीं शाम को सूफियाना महफिलों ने प्रेम, विरासत और कला का पूरा आयोजन किया गया था. </p>
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail ">
<p><strong>और पढ़ें: <a href="https://www.toplivenews.in/entertainment/bollywood/saif-ali-khan-attack-police-fir-copy-know-what-details-are-in-saif-ali-khan-knife-attack-fir-copy-2864388">Saif Ali Khan पर हुआ था हेक्सा ब्लेड से हमला, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़, FIR से हुए घटना से जुड़े 10 बड़े खुलासे</a></strong></p>
</div>
<div class="article-footer">
<div class="article-footer-left "> </div>
</div>