मनोरंजन

raza murad share prem rog shooting experience Padmini Kolhapure fell into fire

Prem Rog Shooting: एक्टर रजा मुराद को विलेन के रोल्स के लिए जाना जाता है. उनकी पर्सेनैलिटी, आवाज, तेवर किसी भी विलेन के रोल के लिए एकदम फिट बैठते हैं. रजा ने कई शानदार फिल्में की हैं. उन्होंने सुपरहिट फिल्म प्रेम रोग में काम किया था. इस फिल्म में भी वो विलेन के रोल में थे. लेकिन रजा मुराद निजी जीवन में अपने विलेन के रोल्स से बहुत अलग हैं. वो हमेशा सबकी मदद को आगे रहते हैं.  

हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने फिल्म शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया है. रजा मुराद ने बताया कि क्लाइमैक्स शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया था. पद्मिनी कोल्हापुरे आग में गिर गई थी.


रजा मुराद ने बचाई थी जान

रजा मुराद ने बताया, ‘प्रेम रोग का क्लाइमैक्स चल रहा है. ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे को बांधा हुआ था और आग लगा दी गई थी. लेकिन पद्मिनी के हाथ की रस्सी ढीली बंधी हुई थी और रस्सी खुल गई. और कुछ 15-20 फीट की आग की लपटें थीं और वो उसमें गिर गई. ऐसा लगा कि चिता पर लेट गई. मैंने अपनी जान की परवाह न की और उस आग में कूदा. मैंने उसे उठाया और फेंक दिया बाहर. लोगों की चीखें निकल गई थी. विलेन जो है निजी जिंदगी में उतना बुरा नहीं होता है. कैमरे के सामने अगर वो किसी की जान लेता है तो कैमरे के पीछे बचाता भी है.’

इन फिल्मों में दिखे थे रजा मुराद

रजा मुराद ने राम तेरी गंगा मैली, नमक हराम, त्रिदेव, डाकू हसीना, हिना, खुदा कसम, कुदरत का कानून, दादा, राम लखन, द डॉन, पद्मावत, मर्द, डकैत, एक नजर, कातिल, आदमी, मोहरा जैसी फिल्में की हैं. 

ये भी पढ़ें- Rajpal Yadav Death Threat: पाकिस्तान से आए धमकी भरे ईमेल पर राजपाल यादव का आया रिएक्शन, बोले- ‘मैं इसके बारे में…’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button