RCB Vs DC Playing11 Impact Players Delhi Pitch Report

DC vs RCB Possible Playing 11: IPL में आज (6 मई) के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच टक्कर होगी. RCB के लिए जहां यह मुकाबला प्लेऑफ में एंट्री के करीब पहुंचने के लिहाज से अहम है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ की रेस में पिछड़ने से बचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला कश्मकश का रहा था. ऐसे में इस बार भी टक्कर दिलचस्प होने वाली है.
यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन यहां की पिच तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स की भी अच्छी मददगार साबित हुई है. यहां इस सीजन पहली पारी का औसत स्कोर 165 रहा है. तेज गेंदबाजों को यहां अच्छी स्विंग और सीम मिली है. स्पिनर्स के लिए भी पिच पर टर्न है. तेज गेंदबाजों ने यहां 9+ इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं और 29 विकेट चटकाए हैं, वहीं स्पिनर्स ने 6.7 के इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए 22 विकेट लिए हैं.
DC: संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर स्ट्रेटजी
DC प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): फिल साल्ट (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श/रिली रोसू, प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन खान, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा.
DC प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): फिल साल्ट (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श/रिली रोसू, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन खान, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.
DC इम्पैक्ट प्लेयर्स: प्रियम गर्ग/खलील अहमद.
RCB: संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर स्ट्रेटजी
RCB प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महीपाल लोमरोर, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवूड.
RCB प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महीपाल लोमरोर, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवूड, विजयकुमार वैशाक.
RCB इम्पैक्ट प्लेयर्स: अनुज रावत/विजयकुमार वैशाक.
यह भी पढ़ें…