rcb vs rr eliminator match ipl 2024 royal challengers bengaluru have poor record in eliminator matches

IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबले तय हो चुके हैं. बीते शनिवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी और आखिरी टीम बनी थी. एक तरफ 21 मई को पहले क्वालीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का आमना-सामना होगा. दूसरी ओर 22 मई को एलिमिनेटर मैच का सबको बेसब्री से इंतज़ार होगा क्योंकि इस दिन रॉयल चैलेंजर्स (RCB) की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब बेंगलुरु एलिमिनेटर मैच के फेर में फंसी है. RCB आज तक 3 बार एलिमिनेटर मैच खेली है, जिसमें से उसे केवल एक बार जीत नसीब हुई है.
RCB ने कितनी बार खेला है एलिमिनेटर
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक तीन बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन एक भी बार ट्रॉफी नहीं उठा पाई है. मगर RCB ने पहली बार एलिमिनेटर मैच 2020 में खेला था. उस समय बेंगलुरु की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से हुई. उस लो स्कोरिंग मैच में SRH ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर RCB को चैंपियन बनने की रेस से बाहर कर दिया था.
बेंगलुरु को उससे अगले सीजन यानी 2021 में भी एलिमिनेटर मैच की चुनौती से पार पाना था. इस बार विराट कोहली की सेना का सामना 2 बार की चैंपियन KKR से हुआ. दुर्भाग्यवश इस बार भी RCB को 4 ही विकेट के अंतर से हार मिली और बेंगलुरु का ट्रॉफी जीतने का सपना फिर से चकनाचूर हो चला था. 2022 में RCB ने लगातार तीसरे साल एलिमिनेटर मैच खेला और इस बार उसका सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ. आखिरकार इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने LSG को 14 रन से हराकर क्वालीफायर 2 में जगह बनाई, लेकिन दूसरे क्वालीफायर मैच में टीम राजस्थान के खिलाफ 7 विकेट से हार गई थी. आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो आज तक RCB ने 3 एलिमिनेटर मैच खेले हैं, जिनमें से उसने केवल एक बार जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें:
IND VS PAK: पार्किंग लॉट में होगा भारत-पाक मैच, टी20 वर्ल्ड के सबसे बड़े मुकाबले के लिए खास तैयारी