खेल

RCB Vs RR IPL 2023 1st Innings Highlights Royal Challengers Bangalore Sets Target 190 Runs Against Rajasthan Royals

IPL 2023 RCB vs RR: आईपीएल के 16वें सीजन के 32वें लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के बीच में मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया है. इस मैच में राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

विराट कोहली लौटे शून्य पर, फाफ ने मैक्सवेल के साथ मिलकर बढ़ाई पारी आगे

राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हुए. विराट कोहली पारी की पहली ही गेंद पर LBW आउट होकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को दूसरा झटका 12 के स्कोर शहबाज अहमद के रूप में लगा जो 2 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. यहां से फाफ को ग्लेन मैक्सवेल का साथ मिला और दोनों ने मिलकर ना सिर्फ तेजी के साथ रन बनाए बल्कि पहले 6 ओवरों में स्कोर को 62 रनों तक भी पहुंचा दिया.

मैक्सवेल और फाफ के आगे बेबस नजर आए राजस्थान के गेंदबाज

पहले 6 ओवरों का खेल समाप्त होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डू प्लेसिस ने तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा जिससे 10 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद आरसीबी का स्कोर 101 रन 2 विकेट के नुकसान पर पहुंच गया था. मैक्सवेल ने जहां अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था वहीं फाफ भी अर्धशतक के करीब थे. इसके बाद दोनों के बीच में 66 गेंदों में 127 रनों की शतकीय साझेदारी देखने को मिली.

अंतिम ओवरों में की राजस्थान की टीम ने वापसी

राजस्थान रॉयल्स टीम ने 139 के स्कोर पर आरसीबी की टीम को तीसरा झटका फाफ डू प्लेसिस के रूप में दिया जो 39 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. इसके बाद 156 के स्कोर पर टीम को चौथा झटका ग्लेन मैक्सवेल के रूप में लगा जो 44 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.

यहां से आरसीबी की पारी में रन गति पर एक ब्रेक लगते हुए देखने को मिला जिसमें टीम ने अंतिम ओवरों में तेजी के साथ भी विकेट गंवाए. आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक ने निचलेक्रम में जरूर 13 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली. आरसीबी की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही. राजस्थान के लिए गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 2-2 जबकि रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट हासिल किया.

 

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: IPL में 250 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय बने रोहित शर्मा, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button