मनोरंजन

Social Media Influencer Kili Paul Viral And Entertaining Video With Neema Paul | Viral Video: जानिए कौन है वो जो Kili Paul को कर रहा है अपने इशारों पर कंट्रोल, एक्टर बोले

Kili Paul Funny Video Going Viral: सोशल मीडिया पर किली पॉल की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. बढ़ती फैन फॉलोइंग के साथ किली पॉल (Kili Paul) की जिंदगी में कई बड़े बदलाव भी आए हैं, यकीन नहीं होता तो आप यह वीडियो देख लीजिए. वायरल हो रही इस वीडियो में किली पॉल उस शख्स के सामने गाना गाते हुए अपने दिल के जज्बात को जगजाहिर कर रहे हैं. किली पॉल को इस वीडियो में कुर्सी पर बैठे हुए न्यूज़पेपर पढ़ता हुआ देखा जा सकता है, लेकिन जैसे ही नीमा पॉल किली पॉल (Kili Paul) के साइड से गुजरती हैं वैसे ही वो गाना गाना शुरू कर देते हैं. नीमा और किली पॉल की यह मजेदार बॉन्डिंग हर किसी को एंटरटेन कर रही है. वैसे ये पहली दफा नहीं है कि किली पॉल ने अपनी बहन के कोई वीडियो बनाई हो, इससे पहले भी किली पॉल की हर दूसरी वीडियो में हमें नीमा का चेहरा देखने को मिला है.

बहन के सामने किली पॉल की नहीं निकलती आवाज

बात करते हैं उस शख्स की जो किली पॉल की जिंदगी पर अपना कब्जा जमाए बैठा है. तो बता दें वह कोई और नहीं बल्कि उनकी बहन नीमा पॉल (Neema Paul) ही हैं. वीडियो में आप किली पॉल को गाना गाते देख सकते हैं जिसमें वह कह रहे हैं ‘तुम जो आए जिंदगी में आग लग गई’ लेकिन जब नीमा पलट कर उनसे सवाल करती हैं तो वह छठ से अपना जवाब बदल देते हैं. नीमा पॉल की आवाज की धमक से किली पॉल की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है. 


वायरल हुआ किली पॉल का वीडियो
देशभर में अपनी धमाकेदार वीडियो से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले किली पॉल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुका है . इस वीडियो पर दर्शकों ने भर भर का लाइक और कमेंट की बरसात की है. किली पॉल इन दिनों बॉलीवुड, भोजपुरी और साउथ फिल्मों से जुड़े सुपरहिट गाने और डायलॉग बोलते हुए दर्शकों को रोजाना कोई ना कोई सरप्राइज देते नजर आ रहे हैं. किली पॉल अच्छे से जानते हैं कि इंडिया में दर्शकों का दिल कैसे जीतना है, और मानना पड़ेगा वह इस कार्य में अच्छे से कामयाब भी होते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढें- Sid-Kiara Wedding: सिद्धार्थ की दुल्हनियां बनेंगी कियारा आडवाणी, मिस से मिसेज मल्होत्रा बनने की है तैयारी, पढ़िए लेटेस्ट वेडिंग अपडेट…



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button