Arbaaz Khan Wife Sshura Khan Chat with Papps So jao 11 30 ho rahe hei video viral

Arbaaz Khan Wife Sshura Khan: अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान भी सुर्खियों में छाई रहती हैं. अक्सर वे पब्लिकली पैप्स के कैमरे में कैद होती रही है. वहीं अब शूरा खान का पैप्स के साथ बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो लोगों का दिल भी जीत रहा है. वीडियो में स्टार वाइफ ज्यादा रात होने की वजह से पैप्स को सो जाने के लिए कहती नजर आ रही हैं.
अरबाज खान की पत्नी शूरा खान का वीडियो हो रहा वायरल
दरअसल इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शूरा खान डेनिम फ्लेयर्ड जींस और फिट टीशर्ट पहने अपनी कार से निकलते हुए नजर आती हैं. इस दौरान अरबाज खान की पत्नी खुले बालों में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. वहीं ब्लिडिंग के अंदर जाते हुए शूरा खान की पैप्स भी जमकर तस्वीरें क्लिक करने लगते हैं. वहीं स्टार वाइफ भी रुककर खूब पोज देते हुए तस्वीरें क्लिक कराती हैं. इस दौरान शूरा खान पैप्स के लिए कंसर्न दिखाते हुए कहती हैं, “सो जाओ 11:30 बजे बजे हैं.” इस पर पैप्स ने जवाब देते हुए कहा, “हम 3 बजे तक काम करते हैं.” शूरा की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
अरबाज-शूरा ने दिसंबर 2023 में की थी शादी
बता दें कि अरबाज़ और शूरा की लव स्टोरी फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर शुरू हुई थी. अरबाज खान इस फिल्म के निर्माता थे वहीं शूरा फिल्म की एक्ट्रेस रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट थीं. बाद में अरबाज खान ने पिछले साल यानी 24 दिसंबर 2023 को सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया था. इस जोड़ी की शादी एक्टर की बहन अर्पिता खान के बंगले पर हुई थी.
अरबाज खान की शूरा खान से ये दूसरी शादी है. इससे पहले एक्टर ने 1998 में मलाइका अरोडा संग शादी की थी. इनका एक बेटा अरहान खान भी है. वहीं शादी के 19 सालों बाद साल 2017 में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक हो गया था. मलाइका भी अर्जुन कपूर संग रिश्ते में थीं. लेकिन काफी टाइम से इस जोड़ी के ब्रेकअप के रूमर्स पहले हुए हैं.