टेक्नोलॉजी

Realme Narzo N55 India Launch Set For April 12 Check Price And Detail

Realme Narzo N55 : रियलमी ने भारत में अपने अगले बजट स्मार्टफोन की लॉचिंग कन्फर्म कर दी है. कंपनी ने बताया है कि Realme Narzo N55 भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी ने यह जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से दी है. यह कंपनी की नार्जो लाइनअप में N सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा. नार्जो सीरीज में कंपनी अब तक Realme Narzo 30 और Narzo 50 आदि को लॉन्च कर चुकी है. अगर आप कोई बजट स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे थे तो आप इस फोन के फीचर्स पर नजर डाल सकते हैं. 

Realme Narzo N55 किस प्लेटफार्म पर होगा लॉन्च?

कंपनी Realme Narzo N55 को अगले हफ्ते 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे एक इवेंट में लॉन्च करेगी. लॉचिंग में 6 दिन बाकी हैं, तो उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में फोन से जुड़ी अन्य डिटेल भी सामने आ सकती हैं.  वैसे फोन का टीजर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर देखने को मिला है तो ऐसे में कहा जा सकता है कि फोन की बिक्री भी अमेजन से ही होगी. बता दें कि रियलमी ऐसा पहला ब्रांड था जिसने 30 वॉट फास्ट चार्जिंग और एक शक्तिशाली मिड-रेंज चिप के साथ  किफायती फोन लॉन्च किए हैं.

Realme Narzo N55 के फीचर्स

Realme Narzo N55 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है. हैंडसेट के फ्रंट में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन हो सकता है. आने वाले समय में फोन की बारे में ज्यादा जानकारी मिलने की उम्मीद है. 

live reels News Reels

ये फोन भी अगले हफ्ते हो सकते हैं लॉन्च 

Realme Narzo N55 से अलग अगले हफ्ते कई अन्य डिवाइस भी लॉन्च हो सकते हैं. Tecno 11 अप्रैल को भारत में अपना लेटेस्ट फोल्डेबल फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने यह भी कहा है कि वीवो T2 स्मार्टफोन भी 11 अप्रैल को ही भारत में लॉन्च होगा. असूस आरओजी फोन 7 प्रो 13 अप्रैल को भारतीय मार्केट में आएगा. ये फोन khad गेमर्स के लिए है. कल भारत में पोको C51 स्मार्टफोन लॉन्च होगा. Poco का यह फोन उन लोगों के लिए है, जो 10,000 रुपये से कम के बेसिक फोन तलाश रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया इंटेरफस ऐसा होगा, टॉप से हट जाएगा सबकुछ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button