टेक्नोलॉजी

Realme P1 5G and Realme P1 Pro launch date price specs camera details

Realme P1: चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने भारत में काफी नाम कमाया है. इस कंपनी ने पिछले कई सालों से एक के बाद एक बजट और मिडरेंज स्मार्टफोन लॉन्च करके भारत के मध्यम वर्ग वाले यूज़र्स को एक अच्छे स्मार्टफोन का विकल्प दिया है. अब कंपनी भारत में एक नई स्मार्टफोन सीरीज की शुरुआत करने जा रही है. रियलमी की इस आगामी स्मार्टफोन सीरीज का नाम Realme P Series होगा.

रियलमी की नई स्मार्टफोन सीरीज

रियलमी ने आज अपनी इस नई स्मार्टफोन सीराज का टीज़र रिलीज किया है, जिसके जरिए हमें इस सीरीज के एक फोन की झलक देखने को मिली है. इसके अलावा रियलमी ने अपने टीज़र के जरिए पी सीरीज के स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का भी ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि रियलमी अपने इस नई पी सीरीज को भारत में 15 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है. इस फोन के बारे में सोशल मीडिया पर कई जानकारियां फैल रही है.

स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने वाले कुछ टिप्स्टर के मुताबिक रियलमी अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज के बेस मॉडल का नाम Realme P1 5G हो सकता है, और टॉप मॉडल का नाम Realme P1 Pro 5G हो सकता है. टिप्स्टर के मुताबिक रियलमी पी1 5जी की कीमत 15,000 रुपये के अंदर में हो सकती है. वहीं, रियलमी पी1 प्रो 5जी की कीमत 20,000 रुपये के अंदर हो सकती है. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर टिप्स्टर ने इन दोनों नए स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारियां भी लीक की है. 

Realme P1 5G के संभावित फीचर्स

इस फोन में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली फ्लैट AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है. इसके अलावा इस फोन में प्रोसेसर के लिए Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. फोन में डुअल स्पीकर्स और 4356.62 mm VC चैंबर होने की बात भी कही जा रही है.

Realme P1 Pro के संभावित फीचर्स

टिप्स्टर के मुताबिक इस फोन में 6.7 इंच की कर्व्ड स्क्रीन दी जा सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी और इसमें ProXDR का सपोर्ट भी रहने की संभावना है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 6 gen 1 चिपसेट, 5000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग, डुअल स्पीकर्स और 3D VC चैंबर शामिल होने की बात की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा बड़ा गूगल अपडेट, खत्म होगा जेमिनी टॉगल का इंतजार!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button