Reasi Terror Attack: नहीं बचेंगे रियासी के गुनहगार, अब NIA की टीम करेगी जांच, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Reasi Terror Attack Latest News: रियासी आतंकी हमले की जांच में अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की भी एंट्री हो गई है. एनआईए टीम सोमवार सुबह (10 जून 2024) सेना और लोकल पुलिस की जांच में मदद करने और जमीनी हालात का आकलन करने के लिए जम्मू-कश्मीर के रियासी पहुंची. मौके पर पहुंचने के बाद एनआईए की फरेंसिक टीम ने भी कई तरह के सबूत जुटाए में लोकल पुलिस की मदद की. बता दें कि इस आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 33 लोग घायल हैं.
इससे पहले रियासी में भारतीय सेना ने सोमवार (10 जून 2024) सुबह जम्मू और कश्मीर के रियासी में तलाशी अभियान शुरू किया. स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) भी रियासी पहुंच गई है और घटनास्थल के आसपास घने जंगलों में तलाशी अभियान में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इस हमले में शामिल आतंकवादियों को तलाश करने में पूरी टीम लगी हुई है.
National Investigation Agency (NIA) team has reached at Reasi, J&K to assist police and assess ground situation. Forensic team of the NIA is also trying to aid evidence collection from ground: Sources
9 people lost their lives and 33 were injured in the terror attack. pic.twitter.com/YJ3mY2AOf6
— ANI (@ANI) June 10, 2024
हमले में 10 लोगों की हुई है मौत
रियासी जिला आयुक्त विशेष महाजन ने रविवार (9 जून 2024) रात को पुष्टि की कि आतंकी हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों के अनुसार, शिव खोरी तीर्थस्थल से एक बस कटरा जा रही थी. शाम करीब 06:10 बजे जब बस राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में पहुंची तभी आतंकवादियों ने इसे निशाना बनाया.