भारत

Reasi Terror Attack: नहीं बचेंगे रियासी के गुनहगार, अब NIA की टीम करेगी जांच, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Reasi Terror Attack Latest News: रियासी आतंकी हमले की जांच में अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की भी एंट्री हो गई है. एनआईए टीम सोमवार सुबह (10 जून 2024) सेना और लोकल पुलिस की जांच में मदद करने और जमीनी हालात का आकलन करने के लिए जम्मू-कश्मीर के रियासी पहुंची. मौके पर पहुंचने के बाद एनआईए की फरेंसिक टीम ने भी कई तरह के सबूत जुटाए में लोकल पुलिस की मदद की. बता दें कि इस आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 33 लोग घायल हैं.

इससे पहले रियासी में भारतीय सेना ने सोमवार (10 जून 2024) सुबह जम्मू और कश्मीर के रियासी में तलाशी अभियान शुरू किया. स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) भी रियासी पहुंच गई है और घटनास्थल के आसपास घने जंगलों में तलाशी अभियान में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इस हमले में शामिल आतंकवादियों को तलाश करने में पूरी टीम लगी हुई है. 

हमले में 10 लोगों की हुई है मौत

रियासी जिला आयुक्त विशेष महाजन ने रविवार (9 जून 2024) रात को पुष्टि की कि आतंकी हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों के अनुसार, शिव खोरी तीर्थस्थल से एक बस कटरा जा रही थी. शाम करीब 06:10 बजे जब बस राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में पहुंची तभी आतंकवादियों ने इसे निशाना बनाया.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button