मनोरंजन

Saif Ali Khan Attack Actor Surgery Treatment medical expense In Lilavati hospital revealed know details here

Saif Ali Khan Treatment Cost: गुरुवार को सैफ अली खान पर बांद्रा पश्चिम स्थित उनके घर पर एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला कर दिया था. तब से एक्टर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. एक्टर अब खतरे से बाहर हैं, लेकिन अभी भी उन पर नजर रखी जा रही है.इन सबके बीच सैफ के हेल्थ इंश्योरेंस की डिटेल्स सोशल मीडाय पर लीक हो गई है. चलिए यहां जानते हैं सैफ के इलाज पर कितना मोटा पैसा खर्च हो रहा है.

सैफ अली खान के इलाज में अब तक कितना मोटा पैसा हुआ खर्चा?
सैफ अली खान के हेल्थ इंश्योरेंस की जो डिटेल्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसके मुताबिक उनके कैशलेस ट्रीटमेंट रिक्वेस्ट को 16 जनवरी, 2025 को मंजूरी दे दी गई थी. एक्टर के 16 जनवरी से 21 जनवरी, 2025 तक आनी 5 दिनों तक अस्पताल में रहने की उम्मीद है. ट्रीटमेंट की कुल कॉस्ट 35 लाख 98 हजार 700 रुपये है, जिसमें से 25 लाख रुपये इंश्योरेंस द्वारा अप्रूव कर दिए गए हैं.

सैफ अली खान की कैसी है हालत? 
बता दें कि सैफ अली खान को गुरुवार सुबह करीब 2:30 बजे उनके बांद्रा वेस्ट अपार्टमेंट में गर्दन और कंधे समेत छह बार चाकू मारा गया था.  उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां पांच घंटे की लंबी सर्जरी के बाद उनकी रीढ़ से ब्लेड का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला गया. लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन नारायण डांगे ने शुक्रवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा था, “सैफ अली खान अब ठीक हैं और खतरे से बाहर हैं. उन्हें आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. वे चल फिर रहे हैं और नॉर्मल डाइट भी ले रहे हैं. उन्हें एक हफ्ते  के बेड रेस्ट की सलाह दी गई है और 2 से 3 दिन में वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं.”

सैफ अली खान मामले में पुलिस की जांच कहां तक पहुंची? 
इन सबके बीच पुलिस भी सैफ अली खान पर हुए हमले की तफ्तीश में जुटी हुई है और आरोपी को पकड़ने की हर संभव कोशिश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने 40 से 50 लोगों से पूछताछ की है. पुलिस की रडार में कई लोग हैं. वहीं पुलिस  और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश भी दे रही है और वो कई सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है. उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही पुलिस के हत्थे चढ़ जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-छोटे बेटे जेह पर करने वाला था अटैक, करीना कपूर ने बताई रात की दिल दहला देने वाली पूरी कहानी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button