Mallikarjun Kharge In Telangana Says If Congress Not Done Anything In 70 Years Narendra Modi Would Not Have Become PM

Mallikarjun Kharge Slams PM Narendra Modi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार (14 अप्रैल) को तेलंगाना के मंचेरियल जिले के नासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर 70 वर्षों में कांग्रेस पार्टी कुछ नहीं करती तो मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते.
खरगे ने देश की आजादी में कांग्रेस पार्टी के योगदान के बारे में बताया. उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस पार्टी नहीं होती तो देश को आजादी जल्दी नहीं मिलती. इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी की आलोचना करने वालों पर तीखा प्रहार किया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ये बोले
अपने भाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, ”देश को बचाने वाली, देश को आजाद कराने वाली ये कांग्रेस पार्टी है. अगर कांग्रेस पार्टी नहीं होती तो देश को आजादी जल्दी नहीं मिलती. महात्मा गांधी ने अपनी जान की परवाह नहीं की… उन्होंने आजादी दिलाई. जवाहर लाल नेहरू जी ने 14 साल जेल में रहकर आजादी दिलाई. (सरदार) वल्लभभाई पटेल ने देश को एक बनाने में नेहरू जी का साथ दिया. सुभाष चंद्र ने किया…”
‘मोदी जी आज प्रधानमंत्री नहीं बनते’
खरगे ने आगे कहा, ”जो लोग कांग्रेस की आलोचना करते हैं, तुम्हारा योगदान क्या है? तुम कांग्रेस को सिर्फ गालियां देना क्या सीखे. मोदी भी वही बोलते हैं- कांग्रेस पार्टी ने 70 साल में क्या किया. अगर 70 साल में हम कुछ नहीं करते, मोदी जी आज प्रधानमंत्री नहीं बनते… जो कुछ हमने किया, बचाया, डेवलप किया, ये सब कांग्रेस की देन है.”
मल्लिकार्जुन खरगे का वीडियो
#WATCH देश को बचाने वाले और आजादी दिलाने वाली कांग्रेस पार्टी है। अगर कांग्रेस पार्टी नहीं होती तो देश को आजादी नहीं मिलती…जो लोग कांग्रेस को गालियां देते हैं उनका क्या योगदान है? मोदी जी बोलते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने 70 साल में क्या किया? अगर 70 साल में हम कुछ नहीं करते तो… pic.twitter.com/BOMO66MwxJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2023
इसके अलावा, कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से खरगे की जनसभा के बारे में ट्वीट किया गया. इसमें लिखा गया, ”देश में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हमें एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा. यह हम सभी की जिम्मेदारी है, हमारा कर्तव्य है.”
‘कांग्रेस के कारण मेरे जैसा गरीब आदमी विधायक-सांसद बन सका’
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, खरगे ने कहा कि कांग्रेस की वजह से उनके जैसा सामान्य पृष्ठभूमि का व्यक्ति विधायक और सांसद बन सका. ‘जय भारत सत्याग्रह सभा’ को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि अगर इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी उनके जैसे ‘गरीब व्यक्ति’ को प्रोत्साहित नहीं करतीं तो वह जन प्रतिनिधि नहीं बन पाते.