खेल

KS Bharat Dropped An Easy Catch Of Travis Head In The 4th Ahmedabad Test And Fans Started To Troll Him On Twitter And Remembering Rishabh Pant

IND vs AUS 2023: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम अगर सबसे ज्यादा किसी खिलाड़ी को मिस कर रही है तो उसका नाम ऋषभ पंत है। ऋषभ पंत दुर्भाग्यवश हुए एक कार दुर्घटना की वजह से पूरी ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी जगह टीम में केएस भरत और इशान किशन को शामिल किया गया था। इशान को तो अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन केएस भरत को चारों मैच में खेलने का मौका मिला है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से लगातार निराश किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मैच की शुरुआत में ही केएस भरत ने एक बेहद आसान कैच छोड़ दिया और उसके बाद से फैन्स उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करके ऋषभ पंत को याद करने लगे.

दरअसल, केएस भरत ने इस पूरी सीरीज में अपने बल्ले और ग्लब्स दोनों से फैन्स को निराश किया है. वह नाही एक भी अच्छी पारी खेल पाएं है न विकेटकीपिंग में अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं. अहमदाबाद में शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत में भी ऐसा ही हुआ. उमेश यादव की एक गेंद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रविस हेड के बल्ले को छूती हुई सीधा और एकदम सटीक ऊंचाई पर केएस भरत के पास गई, लेकिन वो कैच भी छोड़ दिया. 

केएस भरत ने छोड़ाआसान कैच

इतने आसान कैच के छूटने के बाद ट्रविस हेड ने कुछ बढ़िया शॉट्स लगाए और फिर सोशल मीडिया पर लोग केएस भरत को ट्रोल करते हुए ऋषभ पंत को याद करने लगे. हालांकि, ट्रविस हेड को रविचंद्रन अश्विन ने 32 रन के निजी स्कोर पर आउट करके पवेलियन वापस भेज दिया और भरत का कैच छोड़ना भारत को ज्याजा मंहगा नहीं पड़ा.

सोशल मीडिया पर कुछ लोग केएस भरत की विकेटकीपिंग में की जा रही टेक्निकल गलतियों के बारे में बता रहे हैं तो कुछ लोग बता रहे हैं ऋषभ पंत को ये सब देखकर कैसा लग रहा होगा. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऋषभ पंत के न होने पर ऋद्धिमान साहा सबसे अच्छे विकेटकीपिंग के विकल्प हैं. आइए हम आपको कुछ ट्विटर रिएक्शन्स दिखाते हैं.


भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की बात करें तो इस ख़बर को लिखे जाने तक 82 ओवर्स फेंके जा चुके थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए थे। क्रीज पर उस्मान ख़्वाजा 230 गेंदों में 88 रन बनाकर और कैमरन ग्रीन 38 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे थे. 

यह भी पढ़ें: Watch: मोहम्मद शामी की लाजवाब गेंद पर बोल्ड हुए हैंड्सकॉम्ब, कुछ इस तरह हवा में उड़ता रहा ऑफ स्टम्प

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button