मनोरंजन

rhea chakraborty birthday special actress fee income home networth interesting facts

Rhea Chakraborty Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अपनी फिल्मों और एक्टिंग को लेकर कम चर्चा में रही हैं. बल्कि वे बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत संग रिश्ते और उनके निधन के बाद ज्यादा चर्चा में रही हैं. उन्हें सुशांत की मौत के केस में जेल भी जाना पड़ा था.

रिया चक्रवर्ती 32 साल की होने जा रही हैं. रिया का जन्म 1 जुलाई 1992 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुआ था. बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने से पहले वे MTV इंडिया पर वीजे के रूप में काम करती थीं. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड और तेलुगु सिनेमा में काम किया. 

‘मेरे डैड की मारुति’ से बॉलीवुड डेब्यू


32वां जन्मदिन मनाने जा रही रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘मेरे डैड की मारुति’ से की थी. यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसमें रिया के साथ साकिब सलीम और राम कपूर ने अहम रोल निभाया था. रिया जलेबी, हाफ गर्लफ्रेंड, बैंक चोर और सोनाली केबल जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 

रिया चक्रवर्ती की नेटवर्थ

रिया चक्रवर्ती बॉलीवुड में सफल नहीं रही हैं. उनकी करीब सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. लेकिन फिर भी एक्ट्रेस करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. उनकी कमाई का जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट और स्टेज शोज है. Caknowledge की रिपोर्ट की मानें तो उनकी महीने की कमाई ढाई लाख रुपये और सालाना इनकम 30 लाख रुपये है. एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ 11 करोड़ रुपये है. वहीं एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 30 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं.

85 लाख रुपये के घर में रहती हैं रिया


रिया चक्रवर्ती मुंबई में 85 लाख रुपये के घर में रहती हैं. उनका मुंबई के एक पॉश इलाके में लग्जरी अपार्टमेंट हैं. वहीं एक्ट्रेस के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास 20 लाख रुपये कीमत की टोयोटा इनोवा और 23 लाख रुपये कीमत की जीप कम्पास एसयूवी है. 

जा चुकी हैं जेल

रिया चक्रवर्ती बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. सुशांत सिंह की मौत के बाद वे इस केस में जेल की हवा भी खा चुकी हैं. एक्ट्रेस 1 माह तक जेल में रही थीं. उन्होंने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023′ में जेल के अनुभवों को लेकर कहा था कि, ‘वह बहुत कठिन समय था. जेल में रहना आसान नहीं है. जेल की दुनिया बहुत ही अलग होती है. आपसे आपकी पहचान छीन ली जाती है और बस एक नंबर दे दिया जाता है. ऐसा लगने लगता है जैसे सब खत्म हो गया है. आप नीचे गिरते ही चले जाते हैं.’

यह भी पढ़ें: एक-दो नहीं तीन-तीन शादी कर चुके हैं बॉलीवुड के ये मशहूर सितारें, एक तो 70 की उम्र में चौथी बार बना था दूल्हा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button