मनोरंजन

richa chadha talked about inter religion marriage with ali fazal said when you fall in love your search has no filters on | ऋचा चड्ढा ने अली फजल संग इंटर रिलीजन मैरिज पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं

Richa Chadha On Inter Religion Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाली हैं. एक्ट्रेस ने साल 2020 में एक्टर अली फजल से शादी की थी और अब चार साल बाद कपल पेरेंट्स बनने जा रहा है. इन दिनों ऋचा सीरीज ‘हीरामंडी’ में अपने किरदार को लेकर चर्चा में हैं और इस बीच उन्होंने अली फजल संग अपनी इंटर रिलीजन मैरिज पर बात की है.

गलट्टा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा ने कहा- ‘अगर आप अपनी पसंद के साथ बने रहते हैं और आपकी फैमिली आपके साथ है और आपका सपोर्ट कर रहे हैं तो कोई और सच में मायने नहीं रखता. और जैसा कि मैंने कहा कि एक इंसान पहले एक इंसान होता है और जब आप प्यार में पड़ जाते हैं, तो आपकी तलाश में कोई फिल्टर नहीं होता है.जब आप प्यार में पड़ते हैं तो यही होता है.’

preview

preview

‘मैं नहीं चाहती थी कि मेरी फैमिली को प्रेस से पता चले…’
ऋचा चड्ढा ने आगे ये भी बताया कि कैसे वे और अली फजल तब तक एक-दूसरे के साथ बाहर नहीं आए जब तक उन्हें ये नहीं लगा कि अब वे अपने रिश्ते के बारे में अपनी फैमिली से बात कर सकते हैं. उन्होंने कहा- ‘मैं नहीं चाहती थी कि मेरी फैमिली को प्रेस से पता चले. आप जानते हैं कि हमारी भी फैमिली हैं. जब मैं घर पर अपनी फैमिली के साथ इस पर चर्चा करने के लिए तैयार थी, तब मैंने सोचा कि मैं अभी बाहर आऊंगी.’

preview

preview

स्पेशल मैरिज एक्ट से शादी के बंधन में बंधे ऋचा-अली
बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल अलग-अलग धर्मों से आते हैं. जहां ऋचा पंजाबी हैं तो वहीं अली मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. ऋचा और अली ने 2020 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने न्यूज 18 से बात करते हुए किया था. 

ये भी पढ़ें: ‘देश तेरे बाप का है क्या?’ लोकसभा चुनाव के नतीजों पर पोस्ट कर हुए ट्रोल अली गोनी तो दिया करारा जवाब



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button