लाइफस्टाइल

Right Way To Use Alovera On Face For Glowing Skin

Alovera Skin Care: त्वचा और बालों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए लोग एलोवेरा का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा कुछ लोग एलोवेरा जूस का भी सेवन करते हैं लेकिन अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि एलोवेरा के इस्तेमाल के बाद भी उनके चेहरे पर वह निखार नहीं आ रहा है जिसे वह पाना चाहते हैं. ऐसे में हम आपको एलोवेरा के इस्तेमाल का सही तरीका बता रहे हैं. अगर इन तरीकों से आप एलोवेरा को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करते हैं तो आपको फायदा जरूर नजर आएगा.

क्लींजिंग करें-चेहरे को वॉश करने के लिए आप किसी फेसवॉश की जगह पर एलोवेरा का इस्तेमाल करें. इसके लिए एलोवेरा जेल अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज कर लें. कुछ देर के बाद चेहरे को पानी से धो लें. एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट के साथ-साथ मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं जो क्लींजिंग तो करते ही हैं साथ ही स्किन को भी हाइड्रेट रखते हैं.

मसाज करें- एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करें. इसके लिए आप एलोवेरा जेल को अपने हाथों में ले ले और चेहरे पर हल्के हल्के मसाज करें. इस तरह से मसाज करने से स्किन का ब्लड सरकुलेशन बढ़ेगा. इसके अलावा एलोवेरा में विटामिन ई, विटामिन सी और विटामिन ए मौजूद होता है जो स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने में मदद करता है. रोजाना रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करें और नॉर्मल पानी से सुबह उठकर चेहरा साफ करलें. आपको फर्क खुद-ब-खुद नजर आने लगेगा.

मेकअप रिमूव करें- मेकअप रिमूव करने के लिए भी एलोवेरा जेल एक अच्छा ऑप्शन है. इसको इस्तेमाल करने के लिए एक कॉटन बॉल में थोड़ा सा एलोवेरा जेल ले लीजिए और हल्के हाथों से मेकअप को साफ करें. यह एक नेचुरल रिमूवर होता है इससे स्किन साफ हो जाती है और और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता.

टोनर लगाएं- आप एलोवेरा से बने टोनर का इस्तेमाल करें.इससे आप स्किन में जबरदस्त निखार आएगा, इसके लिए आप एलोवेरा जेल ले लीजिए और जरूरत के हिसाब से थोड़ा सा पानी लेकर ब्लेंड कर दें. फिर एक स्प्रे बोतल में इस मिश्रण को डालकर अपने चेहरे पर टोनर की तरह इस्तेमाल करें. कुछ दिन में इसे इस्तेमाल करने से फायदा नजर आने लगेगा.

फेस पैक- आप एलोवेरा से फेस पैक तैयार कर सकती हैं.यह बहुत ही नेचुरल और हेल्दी फेस पैक होता है. आप चंदन के साथ फेस तैयार कर सकती हैं. इसके लिए एलोवेरा जेल में एक चम्मच चंदन का पाउडर डालें और इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अपने चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं और सूख जाने के बाद अच्छे से साफ कर लें. इस पैक को लगाने के बाद चेहरे में ग्लो बढ़ने के साथ एक्ने पिंपल्स की समस्या भी दूर होती है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: मुंबई लोकल में ‘स्कर्ट’ पहनकर शख्स का कैटवॉक, आंखें फाड़-फाड़कर देखते रहे लोग, देखें Viral Video

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button