खेल

IND Vs AUS ODI Series Australian Star All Rounder Mitchell Marsh Could Comeback In Series Against India

IND vs AUS ODI, Mitchell Marsh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद मार्च में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श टीम में कमबैक कर सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टखने की समस्या से जूझ रहे मार्श इस बार बिग बैश लीग भी नहीं खेल पाए. हालांकि अब वह फिर से अपनी फिटनेस के लिए मेहनत कर रहे हैं और उनका मानना है कि भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.

मार्श ने बताया कब करेंगे वापसी
मिचेश मार्श ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत करते हुए कहा कि ‘आज पहली बार रनिंग की, वापसी करके अच्छा लग रहा था यह मुश्किल भी था और आसान भी. मुझे थोड़ा काम करना होगा. उम्मीद यही है कि आने वाले पांच से छह हफ्ते में मैं खेलने लगूंगा’. मार्श लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्ले और गेंद दोनों से मजबूती प्रदान करते हैं.

भारत के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे सीरीज के पहले चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. यह टेस्ट सीरीज की शुरूआत 9 फरवरी से होगी. भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह सीरीज जीतना काफी महत्वपूर्ण होगा.      

news reels

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिट रहने पर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

यह भी पढ़ें:

यौन शोषण के आरोपों के बीच पहलवानों के साथ सरकार की बैठक, क्या बर्खास्त होंगे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button