मनोरंजन

Riteish Deshmukh Spot In Jamia Millia Islamia Shooting Set Up In Central University ENT

Riteish Deshmukh Movie: एक्टर रितेश देशमुख को केन्द्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शूटिंग करने के दौरान स्पॉट किया गया. एक्टर के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शूटिंग करने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके चलते एक्टर की आने वाली फिल्म का लुक भी सोशल मीडिया पर लीक हो गया.

सोशल मीडिया पर लीक हुए वीडियो को देखने से पता चल रहा है कि इंजीनियरिंग विभाग के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के बाहर रितेश देशमुख और कई पुलिस वाले खड़े हैं. साथ में कुछ लड़कियां भी हाथ में फिल्म की स्क्रिप्ट लिए खड़ी हैं.

रितेश देशमुख का कॉमन मैन लुक

शूटिंग के दौरान रितेश देशमुख की अगली फिल्म का लुक सामने आ गया है. एक्टर ने एक कॉमन मैन की तरह नॉर्मल शर्ट पेंट पहने थे. साथ में रितेश ने अपने कंधे पर एक ऑफिस बैग भी कैरी किया हुआ था. लीक हुए वीडियो में रितेश देशमुख के साइड में कई पुलिस वाले भी खड़े नजर आ रहे हैं.

मराठी फिल्म की हो रही शूटिंग

बताया जा रहा है कि रितेश देशमुख अपनी अगली मराठी फिल्म के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शूटिंग करने के लिए आए हुए हैं. विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत के दौरान पता चला कि यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में फिल्म की शूटिंग की गई. कई अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग के लिए सेट अप तैयार किया गया.

विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में फिल्म की शूटिंग के दौरान इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को मेडिकल डिपार्टमेंट बनाया गया. डिपार्टमेंट के बाहर मेडिसिन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के हेड क्वार्टर का बोर्ड लगाया गया. साथ ही डिपार्टमेंट के बाहर कई वेनिटी वैन भी खड़ी हुईं थीं.

सेंट्रल लाइब्रेरी में भी लगा सेटअप

इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के साथ-साथ सेंट्रल लाइब्रेरी में भी शूटिंग के लिए सेट अप लगाया गया. यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं में फिल्म की शूटिंग को लेकर खासा उत्साह भी दिखाई दिया. विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के मुताबिक, रितेश देशमुख की फिल्म की शूटिंग काफी दिनों से जारी है.

ये भी पढ़ें: ओटीटी पर धमाल मचाने आ रहे हैं Dheeraj Dhoopar, बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की इस वेब सीरीज से करेंगे डेब्यू

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button