खेल

Riyan Parag dance in dressing old video viral Rajasthan Royals IPL 2024Riyan Parag dance in dressing old video viral Rajasthan Royals IPL 2024

Riyan Parag IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के बैटर रियान पराग ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार बैटिंग की. उन्होंने 84 रनों की नाबाद पारी खेली. रियान की इस पारी के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे डांस करते हुए दिख रहे हैं. रियान का यह वीडियो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का है. इसमें शुभमन गिल भी नजर आ रहे हैं. रियान के साथ अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा भी नजर आ रहे हैं.

दरअसल रियान पराग, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा भारत की अंडर 19 टीम के लिए खेल चुके हैं. ये प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम भी शेयर कर चुके हैं. रियान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. रियान के डांस पर शुभमन और अभिषेक भी लुत्फ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

रियान पराग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 84 रन बनाए. रियान की इस पारी में 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. रियान पराग ने इस सीजन में अभी तक 2 मैच खेले हैं. इस दौरान 127 रन बनाए हैं. रियान ने आईपीएल में अभी तक कुल 56 मैच खेले हैं. इस दौरान 727 रन बनाए हैं. वे 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. रियान को अपने परफॉर्मेंस की वजह से पहले काफी अलोचना का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब वे फॉर्म में लौट चुके हैं.

बता दें कि आईपीएल 2024 में अभी तक कुल 9 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान राजस्थान, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने दो-दो मैच खेले हैं. चेन्नई पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. राजस्थान दूसरे नंबर पर है. उसने भी दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने एक मैच जीता है और एक में हार का सामना किया है.

 

यह भी पढ़ें : RR vs DC: रियान पराग ने नॉर्खिया को बुरी तरह धोया, आखिरी ओवर में रनों की बारिश



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button