RO के फिल्टर को कब करना चाहिए चेंज? ज्यादातर लोग नहीं जानते इस सवाल का जवाब

<p style="text-align: justify;"><strong>Water RO :</strong> आज के समय में ज्यादातर घरों में पीने के पानी को साफ करने के लिए RO का इस्तेमाल किया जा रहा है. कई शहरों मे तो खारे पानी को घरों में आरओ की मदद से पीने योग्य बनाया जाता है. कभी आपने सोचा है कि, RO में पानी किस तरीके से स्वच्छ होकर पीने योग्य तैयार किया जाता है. अगर नहीं सोचा तो परेशान न हों. आपको हम बता देते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">RO में पानी को साफ करने के लिए कई फिल्टर, मेमरेन और यूवी लाइट का यूज किया जाता है. इन तीनों के पास से पानी गुजरने के बाद साफ होता है. आइए विस्तार से जानते हैं कि, आखिर कैसे इन तीनों में पानी को साफ करने के लिए कौन कौन से चरण पूरे करने होते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>RO में फिल्टर का यूज</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">RO में आमतौर पर तीन फिल्टर दिए जाते हैं. इन फिल्टर की मदद से पानी में से धूल-धकड़ को अलग किया जाता है. आपने अक्सर देखा होगा RO के बाहर जहां पानी का कनेक्शन होता है, वहां एक सिलेंडर नुमा पार्ट रहता है. इसके अंदर पहला फिल्टर होता है, जो तीन महीने पर बदल देना चाहिए. इसके बाद पानी को रिफाइन करने के लिए दो और फिल्टर दिए जाते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>Membrane का यूज</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">RO में सामान्य फिल्टर के अलावा Membrane भी होती है. इसमें बहुत बारीक फिल्टर होते हैं, जो खारे पानी में से नमक को अलग करके पानी को मीठा बना देते हैं. Membrane आरओ में करीब एक साल तक यूज की जा सकती है. अगर आरओ की Membrane खराब होती है, तो पानी का स्वाद बदलना शुरू हो जाता है. ऐसे में आपको RO की Membrane को 8 से 12 महीने के बीच में बदलवा लेना चाहिए. ऐसा करने से आपको शुद्ध पानी मिलता है और आपका स्वास्थ्य एकदम ठीकठाक रहता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.toplivenews.in/technology/lava-blaze-2-5g-will-be-launched-on-november-2-many-features-can-be-given-in-the-budget-range-2527578"><strong>बजट रेंज का ये 5G फोन 2 नवंबर को होगा लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा</strong></a></p>