Rohit sharma angry on team india players soye hain sab log ind vs ban 1st test chennai

Rohit Sharma IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच चेन्नई में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन औ दूसरी पारी में 81 रन बनाए हैं. भारत ने 308 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. अब तीसरे दिन का मैच खेला जाएगा. इस बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. रोहित साथी खिलाड़ियों पर नाराज दिखे. रोहित का यह वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो बांग्लादेश की पारी के दौरान है. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 149 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इस दौरान रोहित साथी खिलाड़ियों पर नाराज दिखे. उन्होंने वायरल वीडियो में कहा, ‘सोए हुए हैं सब लोग.’ रोहित के वीडियो पर फैंस का भी दिलचस्प रिएक्शन दिखने को मिला है. इससे पहले रोहित का शुभमन गिल के साथ एक वीडियो देखा गया था. इसमें वे मजाक के मूड में दिखे थे.
टीम इंडिया के लिए चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. रोहित पहली पारी में 6 रन और दूसरी पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए. जबकि विराट पहली पारी में 6 रन और दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी जयसवाल ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया था. लेकिन दूसरी पारी में महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में शतक जड़ा था. उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए थे. जबकि रवींद्र जडेजा ने 86 रनों की पारी खेली थी. जडेजा ने 124 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के लगाए थे. ऋषभ पंत ने 39 रनों की पारी खेली थी. टीम इंडिया को दूसरी पारी में भी जडेजा और अश्विन से उम्मीद होगी.
Rohit sharma the captain 😂😂😂pic.twitter.com/pJoFtgRXdH
— SKIPPER (@skipperjatt) September 21, 2024
यह भी पढ़ें : AFG vs SA: अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को चटाई धूल, किया बड़ा उलटफेर, सीरीज जीत कर रचा इतिहास