rohit sharma breaks sachin tendulkar records of fastest to 11000 runs in odi in ind vs ban champions trophy match


रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में 41 रनों की धमाकेदार पारी खेली. 36 गेंदों में खेली इस पारी में रोहित ने 7 चौके जड़े. इस पारी के साथ रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 11000 रन भी पूरे किए.

रोहित शर्मा ने इसी के साथ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित सबसे तेज 11 हजार वनडे रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा ने 261वीं पारी में इस आंकड़े को छुआ.

सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर तेंदुलकर ने 276वीं पारी में 11 हजार वनडे रन बनाए थे. उन्होंने 28 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे.

रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बेहद शानदार रहा है. पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी. चैंपियंस ट्रॉफी में इस शुरुआत से रोहित शर्मा खुश होंगे.

रोहित शर्मा के एकदिवसीय करियर की बात करें तो उन्होंने 269 मैचों में कुल 11029 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 32 शतक और 57 अर्धशतक जड़े हैं. रोहित शर्मा ने वनडे में 3 दोहरे शतक भी जड़े हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन का है.

वनडे में सबसे तेज 11000 रन पूरे करने की बात करें तो रोहित शर्मा से आगे सिर्फ विराट कोहली हैं. कोहली इस मामले में पहले नंबर पर हैं, उन्होंने 222वीं पारी में 11 हजार रन पूरे किए थे. कोहली ने ये कारनामा 16 जून 2019 को पाकिस्तान के खिलाफ किया था.
Published at : 20 Feb 2025 08:19 PM (IST)