उत्तर प्रदेशभारत

Deoria: बार बार टूट जा रहा था बेटी का रिश्ता, महिला शिकायत लेकर पहुंची… दबंगों ने लाठी डंडे से पीटा | woman beat by bullies with sticks video viral Deoria Uttar Pradesh News stwash

Deoria: बार-बार टूट जा रहा था बेटी का रिश्ता, महिला शिकायत लेकर पहुंची... दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटा

युवती को पीटता दबंग

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का एक मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ दबंग एक महिला को लाठी डंडों से पीट रहे है. वायरल वीडियो बरहज थाना क्षेत्र के मोहराव गांव का बताया जा रहा है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक युवती को लाठी डंडों से पीटा जा रहा है और वह जोर-जोर से रो रही है. उसके बाद भी ये दबंग महिला और युवती के ऊपर लाठी डंडे बरसाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

मारपीट की घटना में युवती और महिला गंभीर रुप से घायल हो गई हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शिकायत करने पहुंची थी पीड़ित महिला

जानकारी के मुताबिक महिला और युवती के साथ मारपीट कर रहे दबंगों में से एक के घर पीड़ित महिला शिकायत लेकर गई हुई थी. महिला ने कहा कि आपके घर का लड़का मेरी लड़की की शादी कहीं तय नही होने दे रहा है. घर पर आकर जबरदस्ती लड़की के साथ छेड़खानी भी करता है. जब मेरी लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहा था तो वह जोर से चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर हम पहुंचे तो दबंग आरोपी वहां से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें

महिला पर दबंगों ने बरसाए लाठी-डंडे

पीड़ित महिला के शिकायत करने से दबंग के परिवार के सदस्य नाराज हो गए. नाराजगी इस कदर हो गई कि ये दंबग महिला के साथ कहा सुनी करने लगे. इसी दौरान दबंगों ने महिला की लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पीड़ित महिला ने मामले की बरहज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना को लेकर देवरिया अपर पुलिस अधीक्षक भीम कुमार गौतम ने बताया कि जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के गांव मोहराव में गांव के ही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मार पीट करने की शिकायत की है. इस संबंध में उचित धाराओं के साथ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button