खेल

Rohit Sharma Virat Kohli Yashasvi Jaiswal got CEAT awards for best battery for year team india 2024

Team India Awards 2024: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता. रोहित का बैटिंग परफॉर्मेंस भी अच्छा रहा. रोहित के साथ-साथ विराट कोहली भी टीम इंडिया के लिए अभी तक अहम रहे हैं. उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी बैटर के लिए आसान नहीं होगा. यशस्वी जयसवाल अब इस विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को साल 2024 का खास अवॉर्ड मिला है. यशस्वी को टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर चुना गया है.

दरअसल सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स 2024 के दौरान रोहित, कोहली और यशस्वी को खिताब से नवाजा गया. रोहित को मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया. यशस्वी को टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर चुना गया. विराट को वनडे बैटर ऑफ द ईयर चुना गया. इस अवॉर्ड शो में टीम इंडिया के और भी खिलाड़ियों को खिताब से नवाजा गया. मोहम्मद शमी को वनडे बॉलर ऑफ द ईयर चुना गया. इस शो में टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी शामिल हुए.

विराट और रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि ये दोनों घरेलू टी20 मैचों में अभी भी खेलेंगे. रोहित ने भारत के लिए 159 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 4231 रन बनाए हैं. रोहित ने टीम इंडिया के लिए टी20 में 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं. अगर विराट की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 125 टी20 मैच खेले. इस दौरान 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाए. उन्होंने 4188 रन बनाए.

टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कई मौकों पर शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं. शमी ने भारत के लिए 101 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 195 विकेट झटके हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है. शमी भारत के लिए 23 टी20 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं. वहीं 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2025: आरसीबी से किसकी होगी छुट्टी और किसे किया जा सकता है रिटेन, यहां देखें लिस्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button