मनोरंजन

Rowan Atkinson aka Mr Bean is not bedridden know truth of viral photo fact check

Rowan Atkinson Viral Photo Fact Check: रोवन एटकिंसन की मिस्टर बीन के रूप में भारत में एक अलग फैन फॉलोविंग है. बीते दिनों रोवन एटकिंसन की एक तस्वीर सामने आई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में रोवन बीमारी की हालत में बिस्तर पर दिखाई दे रहे हैं. अपने फेवरेट एक्टर को इस हालत में देखकर फैंस परेशान हो गए. लेकिन हम आपको बता दें कि इस तस्वीर की असल हकीकत कुछ और ही है.

मिस्टर बीन की बीमारी का हालत में जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, ये पूरी तरह से फर्जी है. फैक्ट चेक टीम फैक्ट क्रेस्केंडो ने इस तस्वीर की असलियत का पता लगाने की कोशिश की. इंवेस्टिगेशन में ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें रोवन एटकिंसन के बीमार होने की पुष्टि की गई हो.

हाल ही में दिए इंटरव्यू में स्वस्थ दिख रहे मिस्टर बीन
इंवेस्टिगेशन में ये भी सामने आया कि रोवन एटकिंसन ने 10 जुलाई 2024 को फॉर्मूला वन रेस इवेंट में एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान वे बिल्कुल सेहतमंद और फिट दिख रहे थे. ऐसे में साफ है कि एक्टर बीमार नहीं हैं. अब सवाल ये है कि अगर वे स्वस्थ हैं तो उनकी जो तस्वीर वायरल है, वो कहां से आई?

क्या है वायरल तस्वीर का सच?
बता दें कि रोवन एटकिंसन की जो फोटो वायरल है उसे रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि ये ब्रिटिश मीडिया आउटलेट, द मिरर के एक आर्टिकल से ली गई है जो 31 जनवरी, 2020 की है. ये तस्वीर एक बुजुर्ग व्यक्ति, बैरी बाल्डरस्टोन की थी, जो बहुत बीमार था और बाद में उसकी मौत भी हो जाती है. इसी तस्वीर को किसी ने एआई की मदद से एडिट किया और रोवन एटकिंसन के चेहरे से रिप्लेस कर दिया.

ये भी पढ़ें: OTT पर मौजूद हैं रूह सिहरा देने वाली ऐसी-ऐसी Horror Films, रात के अंधेरे में अकेले देख ली तो उड़ जाएगी नींद!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button